नई दिल्ली-पूर्व सीएम के बेटे रोहित की मौत का मामला, इन तथ्यों पर इस करीबी शख्स से पूछताछ में जुटी क्राइम ब्रांच

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की मौत रहस्यमय बनी हुई है। इससे पहले शुक्रवार को रोहित की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रोहित शेखर तिवारी की
 | 
नई दिल्ली-पूर्व सीएम के बेटे रोहित की मौत का मामला, इन तथ्यों पर इस करीबी शख्स से पूछताछ में जुटी क्राइम ब्रांच

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की मौत रहस्यमय बनी हुई है। इससे पहले शुक्रवार को रोहित की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच रोहित की पत्नी अपूर्वा से पूछताछ कर रही है। वही शुक्रवार को ही रोहित की पत्‍‌नी, मां और बड़े भाई समेत घर में मौजूद अन्य सदस्यों से घंटों पूछताछ की गई है। जांच एजेंसियों ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने का भी प्रयास किया।

नई दिल्ली-पूर्व सीएम के बेटे रोहित की मौत का मामला, इन तथ्यों पर इस करीबी शख्स से पूछताछ में जुटी क्राइम ब्रांच

नई दिल्ली- पूर्व cm के बेटे रोहित शेखर की हुई है हत्या, ऐसे हुआ खुलासा, आये चौकाने वाले तथ्य

क्राइम ब्रांच को साक्ष्य मिटाए जाने का शक

शुक्रवार को करीब एक बजे क्राइम ब्रांच की टीम डिफेंस कालोनी स्थित रोहित के घर पहुंची। यहां रोहित के बड़े भाई सिद्धार्थ तिवारी, माली, घरेलू सहायक और गार्ड से पूछताछ की गई। इसके बाद शाम को हरिद्वार से दिल्ली लौटने पर उनकी पत्नी अपूर्वा और मां उज्ज्वला शर्मा से पूछताछ की गई। इधर डीसीपी ज्वॉय टिर्की की टीम व सीबीआइ की सीएफएसएल की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। इस दौरान कई चीजों के नमूने लिए गए। क्राइम ब्रांच को साक्ष्य मिटाए जाने का भी शक है। इसके चलते रिपोर्ट दर्ज करते ही जांच तेज कर दी गई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में मतदान करने के बाद सोमवार को रोहित दिल्ली लौटे थे। इसके बाद मंगलवार की शाम को वह डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में मृत अवस्था में पाए गए थे। इस पर एम्स के पांच डॉक्टरों के पैनल ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया था। बृहस्पतिवार की शाम को यह रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई। इसमें रोहित की अप्राकृतिक मौत होने की बात सामने आई।

नई दिल्ली-पूर्व सीएम के बेटे रोहित की मौत का मामला, इन तथ्यों पर इस करीबी शख्स से पूछताछ में जुटी क्राइम ब्रांच

रोहित के सोने का अलग-अलग समय

रोहित की मौत की रात रोहित के सोने के बाद किसी ने उनका मोबाइल खोला है। इसके बाद मोबाइल में कुछ देखा गया। मोबाइल वही खोल सकता है जिसे लॉक पता हो, ऐसे में शक सुई करीबियों पर है। आखिर मोबाइल का लॉक किसने खोला और मोबाइल में क्या देखा। इसके पीछे उसका मकसद क्या था। वहीं रोहित के सोने वाली बात पर विरोधभास बना हुआ है नौकर के अनुसार हल्की मसाज के बाद रोहित करीब साढ़े ग्यारह बजे सो गये थे जबकि परिवार के कुछ सदस्यों का कहना है कि रोहित रात करीब ढाई बजे सोये थे। उनकी पत्नी भी रात करीब ढाई बजे तक जगी थी और अपने कमरे में टीवी पर सावधान इंडिया सीरियल देख रही थी। पुलिस ने अपूर्वा के कमरे को बंद कर रखा है फिलहाल शक की सुई करीबियों पर टिकी है।