नई दिल्ली-पूर्व सीएम एनडी तिवारी के समर्थकों के लिए बड़ी खबर, मां उज्जवला ने खोले रोहित की मौत के कई राज

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-पूर्व सीएम स्व. नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत जांच में एक के बाद एक परत खुल रही है। नये खुलासे के अनुसार रोहित शेखर के पास दो मोबाइल नंबर थे। दोनों की कॉल डिटेल्स के अनुसार शेखर का एक फोन 15 तारीख को शाम 6 बजकर 30 मिनट
 | 
नई दिल्ली-पूर्व सीएम एनडी तिवारी के समर्थकों के लिए बड़ी खबर, मां उज्जवला ने खोले रोहित की मौत के कई राज

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-पूर्व सीएम स्व. नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत जांच में एक के बाद एक परत खुल रही है। नये खुलासे के अनुसार रोहित शेखर के पास दो मोबाइल नंबर थे। दोनों की कॉल डिटेल्स के अनुसार शेखर का एक फोन 15 तारीख को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर बंद हो गया था और दूसरा फोन 15 तारीख के रात 9 बजकर 30 मिनट के आसपास बंद हुआ हालांकि इसका कारण डिफेंस कालोनी में नेटवर्क न होना भी हो सकता है। वही अगले रोज सुबह एक नंबर पर 11 बजे यानी 16 अप्रैल को एक कंपनी का मैसेज आया जो मोबाइल कंपनी का होता है। यहा फिर कहानी नया मोड़ ले रही है रात 3 बजे से 4 बजे के आसपास शेखर के नंबर से किसी को फोन करने की कोशिश की है लेकिन वो फोन लगा नहीं, यह बात भी सामने आ रही है।

नई दिल्ली-पूर्व सीएम एनडी तिवारी के समर्थकों के लिए बड़ी खबर, मां उज्जवला ने खोले रोहित की मौत के कई राज

रोहित के पास दो नंबर थे मौजूद

अपूर्वा का मोबाइल भी 15 अप्रैल की शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर बंद हो गया था। इसका कारण डिफेंस कालोनी इलाके में नेटवर्क न होना भी हो सकता है। इसके बाद अगले दिन 16 अप्रैल सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर फोन ऑन हुआ। सुबह एक फोन अपूर्वा ने दिल्ली से बाहर किया। जिस पर क्राइम ब्रांच जांच में जुटी है। एक के बाद एक ख्ुालासों से पूरा देश रोहित की मौत का सच जानना चाहता है। अभी भी शक की सुई अपूर्वा के इर्द-गिर्द घूमी रही है। जांच में पता चला है कि राजीव और उसकी पत्नी कुमकुम भी शेखर के साथ उत्तराखण्ड गए थे। जिसको लेकर अपूर्वा खफा थी। उस घर से झगड़े की दो बार पीसीआर कॉल हुई है।

नई दिल्ली-पूर्व सीएम एनडी तिवारी के समर्थकों के लिए बड़ी खबर, मां उज्जवला ने खोले रोहित की मौत के कई राज

राजीव के बेटे को देना चाहते थे प्रॉपटी- उज्जवला

उज्जवला का कहना है कि अपूर्वा और उसके परिवार की नजर हमारी प्रॉपर्टी पर थी। जबकि अपूर्वा का कहना कि रोहित का उसके कजन की वाइफ के साथ गलत रिश्ते थे। उज्जवला का कहना है कि ये बात बिल्कुल गलत है। राजीव एनडी तिवारी के ओएसडी रहे हैं और हमारे रिश्तेदार भी। पिछले 20 साल से हमारी सेवा कर रहे थे। उनकी पत्नी भी बहुत सेवा करती थी। उनके साथ मेरे बेटे के कोई गलत रिश्ते नहीं थे। राजीव और उसकी पत्नी मेरे साथ तिलक लेन के घर रहते है। उज्जवला ने कहा कि मेरा बड़ा बेटा सिद्धार्थ अपनी प्रॉपर्टी बाद में राजीव के बेटे को देना चाहता था। इस बात पर भी अपूर्वा को आपत्ति थी। वो चाहती थी कि सारी प्रॉपर्टी उसकी हो। अपूर्वा का परिवार बहुत तंग करता था, रोहित और अपूर्वा की मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट के जरिये हुई। उसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया था।