नई दिल्ली-चुनाव आयोग ने जारी की चुनावों की तारीख, जानिये कब कहा होगा मतदान

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आगामी अप्रैल और मई में सात से आठ चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिये चुनाव कराये जाने की संभावना है। लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता
 | 
नई दिल्ली-चुनाव आयोग ने जारी की चुनावों की तारीख, जानिये कब कहा होगा मतदान

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। आगामी अप्रैल और मई में सात से आठ चरणों में लोकसभा की 543 सीटों के लिये चुनाव कराये जाने की संभावना है। लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी। इस बार 90 करोड़ वोटरों अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। पिछले पांच सालों में सात करोड़ मतदातों में इजाफा हुआ। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार पहचान के तौर पर 11 विकल्प रखें गये है। वोटर स्लिप वोटिंग की तारीख से पांच दिन पहले मिलेगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बंद रहेगा। आचार संहिता का उल्लघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। संवदेनशील इलाकों में सीआरपीएफ मौजूद रहेंगी। इवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर भी होगी।

नई दिल्ली-चुनाव आयोग ने जारी की चुनावों की तारीख, जानिये कब कहा होगा मतदान

90 करोड़ वोटरों करेंगे मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार 1.60 करोड़ नौकरीपेशा मतदाता है। शिकायत के लिए एंड्रायड एप बनाया गया है। चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। इस बार 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाये गये है। चुनाव आयोग ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान हर पोलिंग बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। सोशल मीडिया प्रचार पर रखी जायेंगी निगरानी। इस बार सात चरणों में चुनाव होगे। 11 अप्रैल को पहला चरण, 18 अप्रैल दूसरे,तीसरा 23, चौथा 29 अप्रैल, पांचवा 6 मई चरण, छठा 12और सातवा 19 मई को होगा। 23 मई को चुनाव के नतीजे आयेंगे।

सात चरणों में यहां होंगे चुनाव-

02 चरणों में कर्नाटक, मणिपुर राजस्थान त्रिपुरा, तीन चरणों में असम, छत्तीसगढ़, चार चरणों में झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पांच चरणों में जम्मू कश्मीर, सात चरणों बिहार, यूपी, पं बंगाल, पहले चरण में आंध्र प्रदेश,अरुणाचल,गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, केरल, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादरदमन, दीव,लक्षदीप, दिल्ली, पांडिचेरी और चंडीगढ़ में होंगे। 11 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होगा।