नई दिल्‍ली-मोदी व शाह पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है। कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई गुरुवार यानि दो मई को
 | 
नई दिल्‍ली-मोदी व शाह पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

नई दिल्‍ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है। कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई गुरुवार यानि दो मई को होगी। बता दें कि कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को जल्द से जल्द यह निर्देश दे कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उस पर आयोग कार्रवाई करे। इधर कांग्रेस का आरोप है कि पीएम और अमित शाह ने वोट मांगने के लिए सशस्त्र बलों और रक्षाकर्मियों का उल्लेख किया है।

नई दिल्‍ली-मोदी व शाह पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

कांग्रेस सांसद ने किया थी याचिका दायर

गौरतलब है कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव व वर्तमान सांसद हैं । इससे पहले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी और अमित शाह ने चुनाव के दौरान सभी दलों को समान अवसर के मुद्दे को लेकर धोखा दिया है। सिंघवी ने इस मामले में चुनाव आयोग की चुप्पी को लेकर सवाल भी उठाया था। उन्होंने चुनाव आयोग से यह सवाल पूछा था कि क्या मोदी और अमित शाह चुनाव आचार संहिता के दायरे से बाहर है। सिंघवी ने चुनाव आयोग को इलेक्शन ओमिशन कहते हुए आचार संहिता को मोदी कोड ऑफ कंडक्ट कहा था।