नई दिल्ली- टाटा के इस फैसले से चीन को उठाना पड़ेगा नुक्सान, होगा ये बड़ा बदलाव

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी बिग बास्केट में सबसे बड़ा हिस्सेदार अब टाटा ग्रुप होने जा रहा है। टाटा ने स्पष्ट किया है कि वह कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1.82 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगा। साथ ही फार्मा कंपनी 1mg में भी हिस्सेदारी बढ़ाएगा। माना जा रहा है कि इससे
 | 
नई दिल्ली- टाटा के इस फैसले से चीन को उठाना पड़ेगा नुक्सान, होगा ये बड़ा बदलाव

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी बिग बास्केट में सबसे बड़ा हिस्सेदार अब टाटा ग्रुप होने जा रहा है। टाटा ने स्पष्ट किया है कि वह कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1.82 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगा। साथ ही फार्मा कंपनी 1mg में भी हिस्सेदारी बढ़ाएगा। माना जा रहा है कि इससे टाटा ग्रुप की आने वाली डिजिटल सर्विस सुपर ऐप को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

8.77 हजार करोड़ का होगा निवेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रुप आगे भी निवेश जारी रखेगा। यह करीब 8.77 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसके एवज में टाटा ग्रुप को बिग बास्केट में हिस्सेदारी बढ़कर 60% हो जाएगी। इससे चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा होल्डिंग्स और प्राइवेट ekviti फर्म अब्राज ग्रुप की हिस्सेदारी बिगबास्केट में समाप्त हो जाएगी। अभी बिग बास्केट में चीनी कंपनी की हिस्सेदारी 45.63% है।