नई दिल्ली-भाजपा का संकल्प पत्र जारी होते ही मोदी ने कह दी ये बड़ी बात, तो शाह ने कहा ये कदम बनेंगे इतिहास का हिस्सा

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार एक लक्ष्य और एक दिशा के साथ आगे बढ़ रही थी। उन्होंने कहा कि विकास ऐसा होना चाहिए जो देश की विविधता के अनुरूप हो और
 | 
नई दिल्ली-भाजपा का संकल्प पत्र जारी होते ही मोदी ने कह दी ये बड़ी बात, तो शाह ने कहा ये कदम बनेंगे इतिहास का हिस्सा

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार एक लक्ष्य और एक दिशा के साथ आगे बढ़ रही थी। उन्होंने कहा कि विकास ऐसा होना चाहिए जो देश की विविधता के अनुरूप हो और इसके कई आयाम हों। मोदी ने कहा कि गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है, इसलिए गरीबों का सशक्तिकरण जरूरी है जिसे ध्यान में रखते हुए नागरिकों एवं गरीबों को मजबूत बनाने की पहल पर बल दे रहे हैं । हमारे समाज में विविधताएं हैं। इसलिए विकास को बहुस्तरीय बनाने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है।

नई दिल्ली-भाजपा का संकल्प पत्र जारी होते ही मोदी ने कह दी ये बड़ी बात, तो शाह ने कहा ये कदम बनेंगे इतिहास का हिस्सा

सपनों का भारत बनाने को रखें 75 लक्ष्य -मोदी

इस दौरान मोदी ने कहा कि 2022 जब आजादी के 75 साल होंगे तब देश के उन महापुरुषों जिन्होंने आजादी की जंग लड़ी थी, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किये हैं। बीजेपी का संकल्प पत्र में खासतौर पर कृषि क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी संरचनाओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जोर दिया कि पिछले पांच वर्षो में एक मजबूत, निर्णायक, पारदर्शी एवं संवेदनशील सरकार दी, साथ ही 2019 के चुनाव में लोगों से आशीर्वाद मांगा। शाह ने कहा कि हमने पांच साल में 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं जो इतिहास का हिस्सा बनेंगे। शाह ने कहा कि 2014 के चुनाव में जनता ने आशीर्वाद दिया और हमें पूरा भरोसा है कि 2019 में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनादेश मिलेगा।