नई दिल्ली-भाजपा संकल्प पत्र पर फारूक अब्दुल्ला विवादित बोल, देखता हूं धारा 370 हटाने पर आपका झंड़ा कौन थामता है

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में लगे नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आज भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में में जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की
 | 
नई दिल्ली-भाजपा संकल्प पत्र पर फारूक अब्दुल्ला विवादित बोल, देखता हूं धारा 370 हटाने पर आपका झंड़ा कौन थामता है

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में लगे नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आज भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में में जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की बात कही है, वह 370 ख़त्म करेंगे तो फिर विलय किधर रहेगा। वो क्या उसका मिटाना चाहते हैं। समझते हैं कि बाहर से लाएंगे यहां बसाएंगे और हमारा नंबर कर देंगे। हम क्या सोते रहेंगे। हम इसका मुकाबला करेंगे इंशाअल्लाह। हम इसके खिलाफ खड़े हो जाएं। 370 को कहते हो खत्म करो, अरे खत्म करोगे तो इलहाक हां रह जाएगा। अल्लाह की कसम कहता हूं अगर हम अल्लाह को यही मंजूर होगा तो हम इनसे आजाद हो जाएंगे। ये धारा 370 को खत्म करें, हम भी देखते हैं, मैं भी देखता हूं कि कौन इनका झंडा खड़ा करने के लिए होगा यहां, वो चीजे मत करो जिससे कि तुम हमारे दिलों को तोडऩे की कोशिश कर रहे हो।

नई दिल्ली-भाजपा संकल्प पत्र पर फारूक अब्दुल्ला विवादित बोल, देखता हूं धारा 370 हटाने पर आपका झंड़ा कौन थामता है

राज्यपाल पर भी साधा निशाना

आज अब्दुल्ला ने श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में हुई पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्यपाल पर भी निशाना साधा। फरूक ने राज्यपाल से हाइवे पर प्रतिबन्ध लगाने पर निशाना बनाते उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ 45 वाहनों के लिए हमारे राजमार्ग को बंद कर दिया है, मुझे लगता है कि राज्यपाल खुद कुछ नहीं सोचते वो दिल्ली की सोच पर चलते है। मीरवाइज को एनआईए मुख्यालय दिल्ली में बुलाने पर, अब्दुल्ला ने कहा कि आज मीरवाइज को दिल्ली ले जाया गया था, क्या वे उसकी जांच यहां नहीं कर सकते हैं, क्या आप हमें दबाने के लिए अपनी शक्ति दिखाना चाहते है।