नई दिल्ली- AIIMS ने देशभर में निकाली बंपर भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली...
 | 
नई दिल्ली- AIIMS ने देशभर में निकाली बंपर भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के हजारों पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश के विभिन्न एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। दिल्ली एम्स से इस नौकरी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे मेडिकल के युवाओं के लिए यह काफी राहत भरी खबर है। इस नौकरी संबंधित किसी महत्तवपूर्ण जानकारी के लिए खबर के अंत में दिए गए लिंक को क्लिक कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नई दिल्ली- AIIMS ने देशभर में निकाली बंपर भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

पदों का नाम व संख्या

पद का नाम– नर्सिंग ऑफिसर
पदों की संख्या– 3803

कहां कितने पदों पर भर्ती

AIIMS नई दिल्ली – 597
AIIMS भुवनेश्वर – 600
AIIMS देवघर – 150
AIIMS गोरखपुर – 100
AIIMS जोधपुर – 176
AIIMS कल्याणी – 600
AIIMS मंगलागिरी – 140
AIIMS नागपुर – 100
AIIMS पटना – 200
AIIMS रायबरेली – 594
AIIMS रायपुर – 246
AIIMS ऋषिकेश – 300

आवेदन कैसे करें

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। यह प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से ही जारी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 18 अगस्त 2020 है। परीक्षा की तारीख – 1 सितंबर 2020। आवेदन शुल्क – जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये, एससी एसटी व ईडब्ल्यूएस के लिए 1200 रुपये शुल्क है। दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना होगा।

सिलेक्शन कैसे होगा

एम्स नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों का नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET 2020) लिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए करें

https://www.aiimsexams.org/pdf/Advertisement%20NORCET%20-%2004-08-2020.pdf