नई दिल्ली-चौथे चरण का मतदान जारी, अमिताभ, सचिन व सलमान समेत कई फिल्मों हस्तियों ने डाला वोट

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- लोकसभा चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 961 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। इसमें कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। दोपहर दो बजे तक 72 सीटों
 | 
नई दिल्ली-चौथे चरण का मतदान जारी, अमिताभ, सचिन व सलमान समेत कई फिल्मों हस्तियों ने डाला वोट

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- लोकसभा चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 961 प्रत्‍याशियों की किस्मत का फैसला होना है। इसमें कई दिग्‍गज नेताओं की किस्‍मत ईवीएम में कैद होगी। दोपहर दो बजे तक 72 सीटों पर 38.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें पश्चिम बंगाल में अब तक सर्वाधिक वोट पड़े हैं। वही बिहार में 37.71 प्रतिशत, जम्‍मू.कश्‍मीर में 6.66 प्रतिशत, मध्‍य प्रदेश में 43.44 प्रतिशत, महाराष्‍ट्र में 29.95 प्रतिशत, ओडिशा में 35.79 प्रतिशत, राजस्‍थान में 44.62 प्रतिशत, उत्‍तर प्रदेश में 34.42 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 52.37 प्रतिशत, और झारखंड में 44.90 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नई दिल्ली-चौथे चरण का मतदान जारी, अमिताभ, सचिन व सलमान समेत कई फिल्मों हस्तियों ने डाला वोट

सितारों ने डाले वोट

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर सामाजिक मुद्दों को लेकर काफी जागरूक रहते हैं। उन्‍होंने पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ बांद्रा के पोलिंग बूथ संख्या 203 में मतदान किया। मुंबई के बांद्रा स्थित पोलिंग बूथ नंबर 283 पर बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान ने अपने म‍ताधिकार का प्रयोग किया। अमिताभ बच्‍चन ने पत्‍नी जया बच्‍चन, बेटे अभिषेक बच्‍चन और बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ जूहू के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। अभिनेता संजय दत्‍त ने पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त के साथ मतदान किया। गीतकार जावेद अख्‍तर और अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी मंबई में मतदान किया। फिल्‍म निर्देशक महेश भट्ट, अभिनेता अजय देवगन, काजोल, आर माधवन ने भी मुंबई में वोटिंग की। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी अपने बेटे आदित्‍य ठाकरे और पत्‍नी रश्मि ठाकरे के साथ मुंबई के गांधी नगर में वोट डाला।

WhatsApp Group Join Now