NEET and JEE Exams: नीट और जेई परीक्षाओं को लेकर छह मंत्रियों ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

सितंबर में होने वाले नीट और जेईई की परीक्षाओं (NEET and JEE Exams) को टालने की लगातार मांग हो रही है। विपक्षी दल और छात्र लगातार परीक्षाओं को स्थगित (Postponed) करने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब गैर बीजेपी शासित राज्यों के छह मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की है।
 | 
NEET and JEE Exams: नीट और जेई परीक्षाओं को लेकर छह मंत्रियों ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

सितंबर में होने वाले नीट और जेईई की परीक्षाओं (NEET and JEE Exams) को टालने की लगातार मांग हो रही है। विपक्षी दल और छात्र लगातार परीक्षाओं को स्थगित (Postponed) करने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब गैर बीजेपी शासित राज्यों के छह मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को इस साल नीट और जेईई परीक्षाओं को अनुमति देने के आदेश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगातार हो रहे विरोध के बीच जेईई और नीट की परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी तेज कर दी हैं। एनटीए ने पहले ही अपना रुख साफ करते हुए कहा था कि परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम (Schedule) के अनुसार ही होंगी। बुधवार शाम तक नेट और जेईई के लगभग 23 लाख मे से 14 लाख अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर लिए हैं। एनटीए के चेयरमैन ने कहा है कि यह संख्या यह दर्शाती है कि बच्चे बेसब्री से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

http://www.narayan98.co.in/

NEET and JEE Exams: नीट और जेई परीक्षाओं को लेकर छह मंत्रियों ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub