NEET काउंसिलिंग शुरू, इस दिन से शुरू होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग

अब नीट की परीक्षा (NEET exam) पास होने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेजों में दाखिले...
 | 
NEET काउंसिलिंग शुरू, इस दिन से शुरू होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग

अब नीट की परीक्षा (NEET exam) पास होने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेजों में दाखिले का इंतजार था। इसके चलते कल से देश के मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट 2020 काउंसिलिंग के पहले चरण के पंजीकरण शुरू हो गए हैं।
NEET काउंसिलिंग शुरू, इस दिन से शुरू होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग
बता दें कि ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसद सीटों के लिए दो नवंबर तक पंजीकरण (registration) होंगे। इस प्रक्रिया के बाद अभ्यार्थियों को काउंसिलिंग फीस जमा करनी होगी। अभ्यार्थियों को चॉइस भरने के लिए दो नवंबर को दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक मौका मिलेगा। सीट एलॉटमेंट (seat allotment) तीन से चार नवंबर के बीच होगा।

इस दिन से शुरू होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग
ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसद सीटों पर दूसरे चरण की काउंसिलिंग (counselling) के पंजीकरण 19 नवंबर से शुरू होगा। 22 नवंबर तक अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकेंगे। उसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम सात बजे तक विकल्प भरना होगा। 23 से 24 नवंबर के बची सीट आवंटन होगा। चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में छह से 12 नवंबर के बीच रिपोर्ट करनी होगी।
                    http://www.narayan98.co.in/
NEET काउंसिलिंग शुरू, इस दिन से शुरू होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8