नैनीताल-आईएससी 12th बोर्ड् 2019 के परिणामों में सेंट जोसेफ़ कॉलेज के शिवाय नागपाल ने किया कॉलेज टॉप

नैनीताल-न्यूज टुडे नेटवर्क : नैनीताल के बड़ा बाजार निवासी शिवाय नागपाल ने 95 .5 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। बचपन से ही मेधावी रहे शिवाय नागपाल ने पी.सी.एम ग्रुप में यह सफलता हासिल की है। 5 से 6 घंटे करते हैं सेल्फ स्टडी वर्ष
 | 
नैनीताल-आईएससी 12th बोर्ड् 2019 के परिणामों में सेंट जोसेफ़ कॉलेज के शिवाय नागपाल ने किया कॉलेज टॉप

नैनीताल-न्यूज टुडे नेटवर्क : नैनीताल के बड़ा बाजार निवासी शिवाय नागपाल ने 95 .5 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। बचपन से ही मेधावी रहे शिवाय नागपाल ने पी.सी.एम ग्रुप में यह सफलता हासिल की है।

5 से 6 घंटे करते हैं सेल्फ स्टडी

वर्ष के शुरू से वे ही 5 से 6 घंटे की सेल्फ स्टडी करते रहे शिवाय नागपाल का सपना वैज्ञानिक बन कर देश के लिए कुछ करने का है। बालपन से ही अंतरिक्ष विज्ञान की ओर उनका विशेष लगाव रहा है। वे भौतिक शास्त्र से ऑनर्स करना चाहते है। शिवाय नागपाल वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार संजय नागपाल के छोटे पुत्र है और माँ सीमा नागपाल व्यवसायी हैं।

नैनीताल-आईएससी 12th बोर्ड् 2019 के परिणामों में सेंट जोसेफ़ कॉलेज के शिवाय नागपाल ने किया कॉलेज टॉप

सफलता का श्रेय माता-पिता को

अपनी इस सफलता का श्रेय शिवाय अपने माता-पिता,शिक्षण संस्थान,गुरुजनों व मित्रों को देते है। जिनकी प्रेरणा से ही वो ये सफलता हासिल कर सके। संजय नागपाल ने बताया कि शिवाय का बड़ा भाई शौर्य नागपाल भी इसी कॉलेज से पड़े हैं और बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट कर रहे हैं।