नानकमत्ता- (सूरज हत्याकांड)-उजड़ गई मां-बाप के सपनों की दुनियां, अब इस हाल में मिला भाई का शव

नानकमत्ता- विगत महीने हल्दूचौड़ में भर्ती होने आये सूरज सक्सेना की आईटीबीपी के जवानों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद हल्द्वानी से लेकर नानकमत्ता तक लोगों में उबाल था। हालांकि पुलिस में मामले में कार्रवाई करते हुए तीन जवानों को गिरफ्तार किया था। जिसमें सेना की बड़ी किरकिरी हुई थी। उस समय सूरज
 | 
नानकमत्ता- (सूरज हत्याकांड)-उजड़ गई मां-बाप के सपनों की दुनियां, अब इस हाल में मिला भाई का शव

नानकमत्ता- विगत महीने हल्दूचौड़ में भर्ती होने आये सूरज सक्सेना की आईटीबीपी के जवानों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद हल्द्वानी से लेकर नानकमत्ता तक लोगों में उबाल था। हालांकि पुलिस में मामले में कार्रवाई करते हुए तीन जवानों को गिरफ्तार किया था। जिसमें सेना की बड़ी किरकिरी हुई थी। उस समय सूरज के भाई ने ही लालकुआं में लापता होने की रिपोर्ट लिखाई थी। आज त्यौहार के दिन सूरज के घर का चिराग बुझ गया। सूरज के भाई गोविन्द ने भी मौत को गले लगा लिया। गोविन्द की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

नानकमत्ता- (सूरज हत्याकांड)-उजड़ गई मां-बाप के सपनों की दुनियां, अब इस हाल में मिला भाई का शव

बताया जा रहा है सूरज की मौत के बाद गोविंद हताश और निराश रहने लगा था। देर रात उसने घर में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि सूरज के हत्यारों पर ठोस कार्रवाई न होने से गोविंद काफी परेशान रहने लगा। जिसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया। बता दे कि सूरजहत्याकांड में तीन आईटीबीपी जवानों को गिरफ्तार किया गया था।लेकिन सही इंसाफ न मिलने के चलते गोविन्द ने मौत को गले लगा लिया।

नानकमत्ता- (सूरज हत्याकांड)-उजड़ गई मां-बाप के सपनों की दुनियां, अब इस हाल में मिला भाई का शव नानकमत्ता- (सूरज हत्याकांड)-उजड़ गई मां-बाप के सपनों की दुनियां, अब इस हाल में मिला भाई का शव

गोविन्द की मौत के बाद परिवर में कोहराम मच गया। रोजगार के लिए आये बेटे की हत्या के बाद परिवार ने आज अपना दूसरा बेटा भी खो दिया। हल्द्वानी- (सूरज हत्याकांड)-भाई की मौत को सह नहीं पाये गोविंद ने चुनी मौत, उजड़ गई मां-बाप के सपनों की दुनियां