Namaste Trump : आगरा में ताजमहल से लेकर हवाई अड्डे तक की गई ये व्‍यवस्‍था  

आगरा। भरत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति (President of America) डोनाल्ड ट्रंप की अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangement) की गई है। हजारों सुरक्षाकर्मियों के साथ ही तकनीक (Technology) का भी सहरारा लिया गया है। सभी व्यवस्थाएं इतनी हाईटेक हैं कि उसपर अमेरिकी सेटेलाइट से भी नजर रखी जा सकेगी। कराई गई है गूगल मैपिंग अमेरिकी सेटेलाइट
 | 
Namaste Trump : आगरा में ताजमहल से लेकर हवाई अड्डे तक की गई ये व्‍यवस्‍था  

आगरा। भरत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति  (President of America)  डोनाल्ड ट्रंप की अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangement) की गई है। हजारों सुरक्षाकर्मियों के साथ ही तकनीक (Technology) का भी सहरारा लिया गया है। सभी व्‍यवस्‍थाएं इतनी हाईटेक हैं कि उसपर अमेरिकी सेटेलाइट से भी नजर रखी जा सकेगी।
Namaste Trump : आगरा में ताजमहल से लेकर हवाई अड्डे तक की गई ये व्‍यवस्‍था  
कराई गई है गूगल मैपिंग
अमेरिकी सेटेलाइट (American satellite) की नजर (Monitored)  में रहेगा कि किस छत पर जवान की ड्यूटी लगाई गई है। जवान ड्यूटी पर क्‍या कर रहा है। इसके लिए ताजमहल से लेकर हवाई अड्डे तक के मार्ग की गूगल मैपिंग कराई गई है।

हवाई अड्डे से ताजमहल तक नौ एंबुलेंस रहेंगी
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तीन सेफ हाउस बनाए गए हैं। इन सेफ हाउस (Safe House) में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। इतना ही नहीं एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक नौ स्‍थानों पर हाईटेक (High-tech) एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी।