हल्द्वानी-डिजीटल युग में नैनीताल प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रहा सीएम का निर्देश, 8 बजे तक बाजार खुलने पर असमंजस

हल्द्वानी-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डेंगू की रोकथाम के साथ ही प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में बाजार में प्रात: 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुलेंगी। लेकिन तीन दिन बाद भी नैनीताल जिला प्रशासन असमंजस में है। अभी तक अधिकारियों के पास लिखित में ऐसा
 | 
हल्द्वानी-डिजीटल युग में नैनीताल प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रहा सीएम का निर्देश, 8 बजे तक बाजार खुलने पर असमंजस

हल्द्वानी-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डेंगू की रोकथाम के साथ ही प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में बाजार में प्रात: 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुलेंगी। लेकिन तीन दिन बाद भी नैनीताल जिला प्रशासन असमंजस में है। अभी तक अधिकारियों के पास लिखित में ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। डिजीटल दौर में नैनीताल प्रशासन के पास सरकार के आदेश देर से पहुंच रहे है। ऐसे में व्यापारी असंमजस्य में है कि बाजार आठ बजे तक खुलेंगी या सात बजे तक।

हल्द्वानी-डिजीटल युग में नैनीताल प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रहा सीएम का निर्देश, 8 बजे तक बाजार खुलने पर असमंजस
राज्य में बाजार में दुकानें प्रात: 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुली रखने के निर्देश सीएम त्रिवेन्द्र ने सभी जिलाधिकारियों को दिए। लेकिन अभी तक देहरादून से यह आदेश हल्द्वानी तक नहीं पहुंच पाया। देर शाम इसी बात को लेकर पुलिस की मंडी क्षेत्र में कुछ व्यापारियों से कहासुनी भी हुई। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा का कहना है कि इस संबंध में वह एसपी सिटी से वार्ता करेंगे। आखिर क्यों आदेश को लेकर व्यापारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वह निश्चित होकर अपना काम करें। बाजार खुलने को लेकर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तक हमारे पास लिखित में नया आदेश नहीं आया है। इसलिए हम पुराने आदेश का ही पालन करा रहे है। अगर नया आदेश आता है तो उसी के अनुसार पालन कराया जायेगा। आठ बजे तक बाजार खुलने को लेकर एसडीएम विवेक राय से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।