नैनीताल-(महिला दिवस 2021)- मई तक राज्य के मिलेंगी 2400 नर्से, स्वास्थ्य सचिव का बड़ा बयान

नैनीताल-लंबे समय से नर्सो की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को जल्द नये नर्स मिलेंगी। मेडिकल कालेजों में 1200 नर्सों की भी भर्ती होगी। मई तक राज्य को 2400 नर्सेज मिल जाएंगी। यह बात स्वास्थ्य व वित्त सचिव अमित नेगी ने कही है। करीब 300 मेडिकल के छात्र पीजी में हैं। अगले दो साल में
 | 
नैनीताल-(महिला दिवस 2021)- मई तक राज्य के मिलेंगी 2400 नर्से, स्वास्थ्य सचिव का बड़ा बयान

नैनीताल-लंबे समय से नर्सो की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को जल्द नये नर्स मिलेंगी। मेडिकल कालेजों में 1200 नर्सों की भी भर्ती होगी। मई तक राज्‍य को 2400 नर्सेज मिल जाएंगी। यह बात स्वास्थ्य व वित्त सचिव अमित नेगी ने कही है। करीब 300 मेडिकल के छात्र पीजी में हैं। अगले दो साल में विशेषज्ञ डॉ क्टर की कमी भी दूर हो जाएगी।

एक कार्यक्रम में नेगी ने कहा कि कोविड के बाद राच्य की स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं में इजाफा हुआ है। पर्यटन के क्षेत्र में जो शून्य आ गया था, वह अब रफ्तार पकड़ चुका है। प्रदेश में फिलहाल डॉक्टर के 2100 पद भरे हैं। राज्य लोक सेवा आयोग को 763 डाक्टर के लिए अध्याचन भेजा है। 2016 में राज्य में करीब 1300 डॉक्टर तैनात थे। अप्रैल तक नई भर्तियां हो जाएंगी।