नैनीताल-बिना मास्क के घूम रही महिला पर्यटक बोली मेरा भाई आईएएस अधिकारी है, हिम्मत है तो चालान काट के दिखा, फिर पुलिस ने…

नैनीताल-सरोवर नगरी नैनीताल में बिना मास्र्क घूम रहे पर्यटकों को जब पुलिस ने टोका ने उल्टा पर्यटक पुलिस से भिड़ गये। साथ ही अपने भाई के आईएएस होने की धमकी भी दी। लेकिन पुलिस भी नहीं मानी चालान के बाद ही महिला को छोड़ा। महिला पर्यटक दिल्ली की रहने वाली है। आज सुबह तल्लीताल थाना
 | 
नैनीताल-बिना मास्क के घूम रही महिला पर्यटक बोली मेरा भाई आईएएस अधिकारी है, हिम्मत है तो चालान काट के दिखा, फिर पुलिस ने…

नैनीताल-सरोवर नगरी नैनीताल में बिना मास्र्क घूम रहे पर्यटकों को जब पुलिस ने टोका ने उल्टा पर्यटक पुलिस से भिड़ गये। साथ ही अपने भाई के आईएएस होने की धमकी भी दी। लेकिन पुलिस भी नहीं मानी चालान के बाद ही महिला को छोड़ा। महिला पर्यटक दिल्ली की रहने वाली है। आज सुबह तल्लीताल थाना पुलिस डांठ पर चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी। कुछ लोग बिना मास्क आवाजाही करते दिखे तो पुलिस ने पर्यटकों को मास्क पहनने की सलाह देते हुए 200 रुपये का चालान करवाने की बात कही। इतने में उनमें से एक महिला भडक़ गई। साथ ही धमकी देने लगी कि उसका भाई आईएएस अधिकारी है, अगर पुलिस में हिम्मत है तो चालान करके दिखाए।

देहरादून-केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को मिला वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, पढिय़े क्या है इसमें खास

महिला इतने में ही चुप नहीं हुई बोली मेरा यूट्यूब चैनल है और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगी। साथ ही पुलिस को बदनाम करने की धमकी देने लगी। हो हल्ला देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। महिला के पति ने महिला को शांत कराया। एसआई हरीश पुरी ने बताया कि दिल्ली उत्तमनगर निवासी शालिनी का महामारी अधिनियम के तहत 200 चालान कर छोड़ दिया गया।