नैनीताल-पीडि़त ने एसएसपी को सौंपा पत्र, बोला साहब बार-बार घर छोड़ के चली जाती है पत्नी

यहां धारी तहसील में एक अजीब मामला देखने को मिला। गांव के एक व्यक्ति ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा को प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र में उसने लिखा कि उसकी बीबी किसी और युवक के साथ दो बार चली गई है। अब वह अपनी बीबी से तंग आ चुका है। पीडि़त ने बताया कि उसी
 | 
नैनीताल-पीडि़त ने एसएसपी को सौंपा पत्र, बोला साहब बार-बार घर छोड़ के चली जाती है पत्नी

यहां धारी तहसील में एक अजीब मामला देखने को मिला। गांव के एक व्यक्ति ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा को प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र में उसने लिखा कि उसकी बीबी किसी और युवक के साथ दो बार चली गई है। अब वह अपनी बीबी से तंग आ चुका है। पीडि़त ने बताया कि उसी बीबी कुछ समय पहले एक युवक के साथ मथुरा चली गई। जिसके बाद वह उसे घर लेकर आया। इसके बाद वह उसे लगातार परेशान करती रही।

यह भी पढ़े… होली 2020 – जानिए होलिका दहन और रंगोत्सव का शुभ मुहूर्त, होलाष्टक का महत्व

नैनीताल-पीडि़त ने एसएसपी को सौंपा पत्र, बोला साहब बार-बार घर छोड़ के चली जाती है पत्नी
इसके कुछ दिन बाद वह फिर चली गई। मंगोली चौकी पुलिस की सूचना पर वह उसे घर ला रहा था कि फिर उसने रास्ते में वाशरूम का बहाना और फिर लापता हो गई। पीडि़त व्यक्ति ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा कि अगर वह उसे फिर लाता है तो वह फिर चली जायेगी। पीडि़त ने कहा कि वह अब उसका भरण-पोषण नहीं कर सकता।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub