नैनीताल- प्रदेश सरकार की योजनाओं के लिए जारी हुए ये निर्देश, सचिव समाज कल्याण ने ली महत्तवपूर्म बैठक

विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि का समय से सदुपयोग करें तथा रोजगार परक योजनाओं पर विशेष ध्यान दें, यह निर्देश सचिव समाज कल्याण व जनपद प्रभारी सचिव एल. फैनई ने सर्किट हाउस काठगोदाम मे समीक्षा बैठक लेते हुये दिये। जनपद प्रभारी सचिव ने जिला योजना, राज्य सेक्टर,केन्द्र पोषित वाहृय सहायतित योजनाओें के साथ ही राजस्व
 | 
नैनीताल- प्रदेश सरकार की योजनाओं के लिए जारी हुए ये निर्देश, सचिव समाज कल्याण ने ली महत्तवपूर्म बैठक

विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि का समय से सदुपयोग करें तथा रोजगार परक योजनाओं पर विशेष ध्यान दें, यह निर्देश सचिव समाज कल्याण व जनपद प्रभारी सचिव एल. फैनई ने सर्किट हाउस काठगोदाम मे समीक्षा बैठक लेते हुये दिये। जनपद प्रभारी सचिव ने जिला योजना, राज्य सेक्टर,केन्द्र पोषित वाहृय सहायतित योजनाओें के साथ ही राजस्व वसूली, राजस्व वाद निस्तारण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, जलजीवन मिशन सहित अन्य योजनाओ की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होने कहा कि कृषि, उद्यान, पशुपालन, लद्यु उद्योग, डेयरी अन्य रोजगार परक योजनाओं मे विशेष ध्यान दिया जाए तथा योजनाओं मे ओवरलैपिंग कतई ना हो। उन्होने समीक्षा दौरान राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण के साथ ही राजस्व वसूली पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये। फैनई ने कहा कि पलायन रोकने के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओ का युगपतिकरण कर कार्य योजना बनाकर कार्य किये जांए। पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी,उद्यान, लद्यु उद्योग, सामुहिक कृषि कार्य किये जांए।

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा

उन्होने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये एनआरएलएम, अनुसूचित जाति, परिवारो को आर्थिक सहायता, पीएमजीएसवाई, लद्यु उद्योगों की स्थापना में त्वरित गति से कार्य करते हुये ए श्रेणी में आने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा कि पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत सडक निर्माण में लक्ष्य अधिक है तो रिवाइज लक्ष्य निर्धारण हेतु शासन को लिखें ताकि लक्ष्य का पुर्ननिर्धारण हो सके।

उन्होने होमस्टे मे अधिक से अधिक पंजीयन करने तथा होमस्टे में अधिक से अधिक प्रार्थना पत्र पर ऋण वितरित करने के निर्देश भी दिये। उन्होने रोजगार परक योजना वीरचन्द्र गढवाली, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं मे अधिक से अधिक पात्र स्वरोजगारियों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिये।