नैनीताल- पहाड़ में बस सेवा को किया जा रहा है दुरूस्त, आज मंत्री आर्या ने की रोड़वेज कार्यशाला की शुरूआत

भवाली फरसौली भवाली मे 3 करोड 48 लाख की लागत से नवनिर्मित भवाली रोडवेज कार्यशाल का वैदिक मंत्रो के बीच प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य तथा क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने संयुक्त रूप से लोकापर्ण किया। इस अवसर पर मंत्री आर्य ने बेतालघाट से रामनगर होते हुये देहरादून के लिए नई बस सेवा का
 | 
नैनीताल- पहाड़ में बस सेवा को किया जा रहा है दुरूस्त, आज मंत्री आर्या ने की रोड़वेज कार्यशाला की शुरूआत

भवाली फरसौली भवाली मे 3 करोड 48 लाख की लागत से नवनिर्मित भवाली रोडवेज कार्यशाल का वैदिक मंत्रो के बीच प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य तथा क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने संयुक्त रूप से लोकापर्ण किया। इस अवसर पर मंत्री आर्य ने बेतालघाट से रामनगर होते हुये देहरादून के लिए नई बस सेवा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ भी किया। कार्यशाला परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये आर्य ने कहा कि इस कार्यशाला के बन जाने से फरसोली उत्तराखण्ड के नक्शे पर उभरकर आयेगा साथ ही फरसौली के आसपास के क्षेत्र में पर्यटन बढेगा साथ ही लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

नैनीताल- पहाड़ में बस सेवा को किया जा रहा है दुरूस्त, आज मंत्री आर्या ने की रोड़वेज कार्यशाला की शुरूआत
परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने किया भवाली रोड़वेज कार्यशाला की शुरूआत

स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 👇

Your Problem Our Solution | होमियोपैथी से जुड़े आपके सवाल पाए सही जवाब

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के कार्यों को तत्परता से कर रही हैए हमारा प्रयास है कि दुर्गम इलाकों मे बस सेवा पहुचाई जाए जिससे चलते कुछ समय पहले बेतालघाट से नई दिल्ली के बस सेवा शुरू की गई वही अब बेतालघाट से राजधानी दून के बस सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रामगढ मे स्थापित रोडवेज का बस अडडा जो काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में है उसकी मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 60 लाख की धनराशि जल्द ही अवमुक्त हो जायेगीए निकट भविष्य मे बेतालघाट मे भी बस अडडा बनाया जायेगा। श्री आर्य ने बताया कि बाजपुर में आधुनिकतम बस अड्डे का निर्माण जल्द ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने नकुचियाताल से चनौती तक बस सेवा विस्तारित किये जाने के साथ ही नगाड़ी गांव को पेयजल टैक से जोडने की भी घोषणा की।

उन्होने कहा कि भवाली से कार्यशाला फरसौली मे शिफ्ट होने से वहां जाम से निजात मिलेगी साथ ही खाली हुये स्थान पर बहुमंजिला पार्किग भी बनाई जायेगी। आर्य ने बताया कि पर्यटन नगरी मे भी जाम से निजात दिलाने एवं जनसुविधा को ध्यान मे रखते हुये नारायण नगर मे पार्किंग बनाये जाने की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी है।
अपने सम्बोधन मे विधायक संजीव आर्य ने कहा कि उनकी विधानसभा के अन्तर्गत भवाली तथा उसके आसपास क्षेत्र मे लगभग 25 करोड के विकास कार्य संचालित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि भवाली रोडवेज परिसर मे 4 करोड की लागत से बहुमंजिला पार्किंग बनाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी इस पार्किग मे लगभग 100 वाहन पार्क किये जा सकेंगेए इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख डाॅ. हरीश बिष्ट, दर्जाधारी मंत्री पीसी गोरखा, नितेश विष्ट, मनीश बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी मनोज साह के अलावा पुष्कर जोशी,आनन्द बिष्ट,कुन्दन बिष्ट,पवन भाकुनी, विवेक साह, मुकेश गुररानी, पदमा आर्य, चतुर सिह बोरा,योगेश रजवार, राजेश नेगी,शरद पाण्डे,दयाकिशन पोखरिया, रोहित भाटिया, पानसिह खनी,प्रेमा अधिकारी,भावना मेहरा,मानव अधिकारी, मोहन बिष्ट, सुनील मेहता, मुकेश आर्य, ममता बिष्ट,ऊषा कनौजिया, त्रिलोकनाथ गोस्वामी,अम्बा आर्या, दिनेश सांगुडी, ललित आर्य, नीरज जोशी, मुर्ति देवी, संजय भगत,दीवान मेहरा के अलावा महाप्रबन्धक परिवहन निगम दीपक जैन,क्षेत्रीय प्रबन्धक यशपाल सिह, सहायक महाप्रबन्धक विजय तिवारी, परियोजना प्रबन्धक पेयजल संस्थान विकास एवं विमोचन निगम, मृदुला सिह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, एआरटीओ डाॅ. गुरदेव सिह, के अलावा बडी संख्या जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एंव क्षेत्रवासी मौजूद थे।