नैनीताल- घास काटने गई महिलाओं के पैरो तले ऐसे खिसकी जमीन, जब जंगल में खून से लथपथ दिखी मासूम

नैनीताल न्यूज- सैम मंदिर चौखुटा के नजदीकी गंगुवाचौड़-टांडी पोखराड़ सीसी पैदल मार्ग के पास शिशु (बालिका) का शव मिलने के हड़कंप मच गया। जानकारी मुताबिक क्षेत्र की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए पैदल मार्ग गंगुवाचौड़ टांडी पोखराड़ के चौखुटा जंगल की तरफ जा रही थी। तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़े एक कपड़े के
 | 
नैनीताल- घास काटने गई महिलाओं के पैरो तले ऐसे खिसकी जमीन, जब जंगल में खून से लथपथ दिखी मासूम

नैनीताल न्यूज- सैम मंदिर चौखुटा के नजदीकी गंगुवाचौड़-टांडी पोखराड़ सीसी पैदल मार्ग के पास शिशु (बालिका) का शव मिलने के हड़कंप मच गया। जानकारी मुताबिक क्षेत्र की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए पैदल मार्ग गंगुवाचौड़ टांडी पोखराड़ के चौखुटा जंगल की तरफ जा रही थी।

नैनीताल- घास काटने गई महिलाओं के पैरो तले ऐसे खिसकी जमीन, जब जंगल में खून से लथपथ दिखी मासूम

तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़े एक कपड़े के धैले में लिपटे एक क्षतिवक्षत मृत नवजात पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने फौरन मामले की जानकारी वन सरपंच कुंदन सिंह बिष्ट को दी। इधर सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंची मुक्तेश्वर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नैनीताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सिर और पैर पर है चोट के निशान

पुलिस जानकारी मुताबिक प्रथम दृष्टया नवजात का शव दो तीन दिन पुराना लग रहा था। वहीं शव पर मक्खियां व चीटीं लगी हुई थी। तेज दुर्गंध आ रही थी। खून से सने बालिका शिशु के शव के सिर व पैर पर हल्के चोट के निशान पाये गए है। मामले में पुलिस कार्यवाई जारी है।