नैनीताल-राज्य के विवि में भरे जायेंगे 300 प्राध्यापकों के पद, कुमाऊं विवि को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कही ये बात

नैनीताल-आज उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कुमाऊं विवि में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर व पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर पीठ की स्थापना करने की घोषणा की। इन पीठों के माध्यम से सेमिनार, गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही छात्रावास का निर्माण होगा। उन्होंने इस संबंध में
 | 
नैनीताल-राज्य के विवि में भरे जायेंगे 300 प्राध्यापकों के पद, कुमाऊं विवि को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कही ये बात

नैनीताल-आज उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कुमाऊं विवि में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर व पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर पीठ की स्थापना करने की घोषणा की। इन पीठों के माध्यम से सेमिनार, गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही छात्रावास का निर्माण होगा। उन्होंने इस संबंध में विवि को साफ निर्देश दिए गए हैं। रजिस्ट्रार व पूर्णकालिक परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के विवि में रिक्‍त प्रोफेसर के तीन सौ पदों को भरा जाएगा।

देहरादून- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया अपर निजी सचिव 2017 का रिजल्ट, सौरभ खत्री बने टॉपर

आज कुमाऊं विवि प्रशासनिक भवन में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ रावत ने कहा कि विवि की 20 करोड़ की रकम विकास कार्यों पर खर्च होगी। कुमाऊं विश्विद्यालय में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व रीडर के 83 पदों पर नियुक्ति के लिए एक माह के भीतर विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। राज्य में विश्वविद्यालयों के रिक्त 300 प्राध्यापकों के पद पर नियुक्ति होंगी। इससे पहले मंत्री ने कुलपति प्रो एनके जोशी व विवि अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर रजिस्ट्रार केआर भट्ट, प्रो एलएम जोशी, प्रो पीसी कविदयाल, प्रो एचसीएस बिष्ट समेत अन्य प्राध्यापक कर्मचारी मौजूद रहे।