नैनीताल- समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने की 5 बड़ी घोषणाएं, लाखों के कार्यों का किया लोकार्पण

परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने बुधवार को ग्राम अधौड़ा में पंचायत घर के समीप आयोजित बहुद्देशीय शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री आर्य ने क्षेत्रवासियों के लिए पॉच घोषणाऐं भी की। उन्होंने ग्राम पंचायत के गैरखेत में देवी मन्दिर का सौन्दर्यकरण, अधौड़ा ग्राम पंचायत के गैरखेत तोक में
 | 
नैनीताल- समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने की 5 बड़ी घोषणाएं, लाखों के कार्यों का किया लोकार्पण

परिवहन, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने बुधवार को ग्राम अधौड़ा में पंचायत घर के समीप आयोजित बहुद्देशीय शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री आर्य ने क्षेत्रवासियों के लिए पॉच घोषणाऐं भी की। उन्होंने ग्राम पंचायत के गैरखेत में देवी मन्दिर का सौन्दर्यकरण, अधौड़ा ग्राम पंचायत के गैरखेत तोक में मुख्य बरसाती नाले में सुरक्षा दीवार एवं नाला निर्माण, गैरखेत में मुख्य मार्ग से विनोद कुमार आदि के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत अधौड़ा मुख्य मार्ग से गिरीश चन्द्र आर्य, गोपाल राम आदि के घर की ओर से प्राथमिक

नैनीताल- समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने की 5 बड़ी घोषणाएं, लाखों के कार्यों का किया लोकार्पण

विद्यालय गैरखेत की ओर सीसी मार्ग एवं भू-कटाव रोकने हेतु बरसाती गूल निर्माण, अधौड़ा के गैरखेत तोक में मुख्य मार्ग से ललित आर्य आदि के घर से पुष्पा आर्य के घर की ओर सीसी मार्ग निर्माण कार्य की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दो माह में काम शुरू करा दिया जायेगा। विधायक निधि के अन्तर्गत पॉच लाख की विधायक निधि से ग्र्राम पंचायत अधौड़ा में मुख्य मार्ग से तल्लीसारी की ओर मार्ग निर्माण, सुरक्षा दीवार एवं सीसी निर्माण कार्य उन्होंने इस दौरान लोकार्पण भी किया। पीएमजीएसवाई की सड़क पर महिला मंगल दल द्वारा ऑफ कैरिज वे की सफाई की 59000 रूपये की धनराशि का चैक दिया गया।

हर घर में नल-हर नल में जल

मंत्री आर्य ने कहा कि समन्वय से आसानी से समाधान होता है। जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी, आपसी तालमेल एवं सहयोग से कार्य करें ताकि योजनाओं को तीव्र गति प्रदान करते हुए उन्हें समय से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन अपेक्षाओं के अनुरूप काम किया जाये और जनता का विश्वास टूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी गॉव एवं तोक पेयजल से अछूता नहीं रहेगा, ’’हर घर में नल-हर नल में जल’’ की संकल्पना को साकार किया जायेगा।

विद्युत और जल विभाग को दिये निर्देश

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने अधौड़ा के शमशान घाट में शैड निर्माण हेतु विधायक निधि से दो लाख रूपये की धनराशि देने की घोषण की। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग पर अधौड़ा में सुरक्षा घेरा एवं तारबाड़ कराने की भी घोषणा की। विधायक संजीव ने बताया कि रोखड़ सड़क निर्माण हेतु सारी शर्तो का अनुपालन लगभग पूरा हो चुका है। तथा दस-बारह दिन में विभाग द्वारा टैण्डर लगाया जायेगा।

नैनीताल- समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने की 5 बड़ी घोषणाएं, लाखों के कार्यों का किया लोकार्पण

उन्होंने बताया कि नलनी में सड़क निर्माण हेतु टैण्डर लग चुका है और दस से बारह दिन के भीतर वहॉ पर काम शुरू हो जायेगा। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पीएमजीएसवाई के साथ आपसी तालमेल से क्षतिग्रस्त गूल का निर्माण कराने, जल संस्थान को क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनपद के सभी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बिजली के झूलते हुए तारों को सही करने, लकड़ी के पोल व क्षतिग्रस्त पोल को बदलने के निर्देश दिऐ।