नैनीताल- इस दिन से जिले में शुरू होंगी आॅनलान योग कक्षाएं, ऐसे उटाएं योग शिविर का लाभ

देशभर में योग के लिए मशहूर पंतजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा अब 10 सितंबर से ऑनलाइन योग कक्षाएं शुरू करवाई जा रही है। बता दें यह योग कक्षाएं मुख्य तौर नैनीताल जिले में आयोजित होंगी। मामले में युवा राज्य प्रभारी केवलानन्द जोशी ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में योग शिविरों का ऑनलाइन आयोजन किया
 | 
नैनीताल- इस दिन से जिले में शुरू होंगी आॅनलान योग कक्षाएं, ऐसे उटाएं योग शिविर का लाभ

देशभर में योग के लिए मशहूर पंतजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा अब 10 सितंबर से ऑनलाइन योग कक्षाएं शुरू करवाई जा रही है। बता दें यह योग कक्षाएं मुख्य तौर नैनीताल जिले में आयोजित होंगी। मामले में युवा राज्य प्रभारी केवलानन्द जोशी ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में योग शिविरों का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह योग शिविर में 25 दिन तक सुबह और शाम को लोगों को योग सिखाने के साथ साथ उसकी बारीकियां भी बताई जाएंगी। उन्होने कहा कि श्वििर में योग, प्राणायाम, आसन, व्यायाम, नाड़ी चिकित्सा, घरेलू आयुर्वेदिक उपचार के साथ साथ योग दर्शन गीता आदि पुस्तकों का स्वाध्याय व पंच कर्म का अभ्यास भी कराया जायेगा। बता दें कि योग कक्षाओं संचालन सुबह सुबह साढ़े पांच से सात बजे तक व शाम को पांच से छह बजे तक किया जाएगा। ऑनलाइन योग शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए 9837357980 पर सम्पर्क किया जा सकता है।