नैनीताल के भवाली गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर एक किशोर ने छोटी सी बात पर मौत को गले लगा लिया। मामला नैनीताल जिले के भवाली गांव का है, जहां मौबाइल रिचार्ज कराने की जिद में अड़े किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन 13 वर्ष के राहुल बिष्ट ने अपने माता.पिता से मोबाइल में रिचार्ज कराने की जिद की। लेकिन उनके पिता-पिता ने राहुल के मोबाइल पर रिचार्ज नही करवराया और काम के लिए खेत पर चले गये। जिस कारण गुस्से में आकर राहुल ने खुद को फांसी लगा दी।
राहूल के माता पिता जब खेत से लौटे तो उन्होने राहुल का शव फंदे पर झूलते पाया। जैसे ही घटना भनक गांव में लगी तो पूरे गांव में हड़कम्प मच गया, चीख.पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राहुल को नीचे उतारकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पटवारी कैलाश चंद्र ने बताया कि बच्चे ने फांसी लगाकर जान दी हैं। शनिवार सुबह पंचनामा भरने की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है। राजस्व पुलिस द्वारा मामले की पूरी तरह जांच कर रही है।
परिजनों के अनुसार 22 जुलाई को राहुल का जन्मदिन था, लेकिन अपने जन्म दिन से पांच दिन पहले राहुल ने ऐसा कदम उठाकर परिजनों सदमे में डाल दिया। मामले में पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश बिष्ट ने बताया कि राहुल सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल का आठवीं कक्षा का छात्र था। लॉकडाउन होने पर वह घर आया था और अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।