नैनीताल- रानीबाग से नैनीताल के लिए प्रस्तावित रोपवे पर हाईकोर्ट ने कही ये बात, पढिय़े पूरी खबर

नैनीताल- आज हाईकोर्ट ने उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड व राज्य सरकार द्वारा रानीबाग से नैनीताल के लिए प्रस्तावित रोपवे के मामले को लेकर सुनवाई की। इस दौरान मामले में कोर्ट ने याचिकाकर्ता, पर्यटन सचिव, जिलाधिकारी नैनीताल और टूरिज्म डेवलेपमेन्ट बोर्ड से रोपवे के निर्माण संबन्धित मीटिंग कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है।
 | 
नैनीताल- रानीबाग से नैनीताल के लिए प्रस्तावित रोपवे पर हाईकोर्ट ने कही ये बात, पढिय़े पूरी खबर

नैनीताल- आज हाईकोर्ट ने उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड व राज्य सरकार द्वारा रानीबाग से नैनीताल के लिए प्रस्तावित रोपवे के मामले को लेकर सुनवाई की। इस दौरान मामले में कोर्ट ने याचिकाकर्ता, पर्यटन सचिव, जिलाधिकारी नैनीताल और टूरिज्म डेवलेपमेन्ट बोर्ड से रोपवे के निर्माण संबन्धित मीटिंग कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है।

देहरादून-सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय व यात्रा भत्ते में हुआ इजाफा
आज मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रवि कुमार मलिमठ व न्यायमूत्र्ति रविन्द्र मैठाणी की खण्डपीठ में हुई। एक जनहित याचिका दायर करते हुए नैनीताल निवासी पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत ने कहा है कि टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और राज्य सरकार द्वारा रानीबाग से नैनीताल के लिए रोपवे का निर्माण प्रस्तावित है। रोपवे के लिए निहाल नाले और बलिया नाले के मध्य मनोरा पीक पर निर्माण कार्य होना है। ये दोनों नाले भूगर्भीय रिपोर्ट के आधार पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं। ऐसे में यहां किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं खतरनाक हो सकता है। पूर्व में भी हाईकोर्ट ने हनुमानगड़ी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने पर रोक लगाई थी ।