नैनीताल-गाजियाबाद से घूमने आई महिला सैलानी के साथ हुआ कुछ ऐसा, मच गई परिवार में चीख-पुकार

Nainital News- सरोवर नगर में साल भर देशभर से सैलानी घूमते आते रहते है। विगत दिनों गाजियाबाद से एक परिवार यहां घूमने आया। दिनभर घूमने के बाद वह शाम को किलबरी से नैनीताल की ओर जाने लगे। इसमें से एक महिला गाड़ी से बाहर उतरी कुछ ही दूरी पर जाने के बाद महिला खाई में
 | 
नैनीताल-गाजियाबाद से घूमने आई महिला सैलानी के साथ हुआ कुछ ऐसा, मच गई परिवार में चीख-पुकार

Nainital News- सरोवर नगर में साल भर देशभर से सैलानी घूमते आते रहते है। विगत दिनों गाजियाबाद से एक परिवार यहां घूमने आया। दिनभर घूमने के बाद वह शाम को किलबरी से नैनीताल की ओर जाने लगे। इसमें से एक महिला गाड़ी से बाहर उतरी कुछ ही दूरी पर जाने के बाद महिला खाई में जा गिरी। इससे गाड़ी में बैठे परिवार में हडक़ंप मच गया। सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

नैनीताल-गाजियाबाद से घूमने आई महिला सैलानी के साथ हुआ कुछ ऐसा, मच गई परिवार में चीख-पुकार

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के दासना गांव निवासी मल्लो पत्नी राजा अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आयी थी। बताया जा रहा है कि दिन भर नैनीताल घूमने के बाद शाम को वह मौज मस्ती के लिए किलबरी की ओर चले गये। जब वह किलबरी से नैनीताल लौटने लगे तो रास्ते मेें हिमालय दर्शन के पास मल्लो लघु शंका के लिए कार से उतर गई। कुछ दूर जाने के बाद खाई की ओर चली गई। इस बीच उसका संतुलन बिगड़ गया। वह 25 मीटर गहरी खाई में जा गिर गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग उसकी सहायता के लिए दौड़े। इस बीच सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर महिला को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

WhatsApp Group Join Now