नैनीताल- 28 दिसंबर को पीसीएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे सीएम त्रिवेंद्र, शुरु हुई तैयारियां

CM Trivendra Singh Rawat News, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 दिसंबर को नैनीताल आएंगे। उनके संभावित कार्यक्रम को देखते हुए सरकारी स्तर पर तैयारियां आरंभ हो गई हैं। सीएम त्रिवेंद्र उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में 2016 बैच के पीसीएस अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही उन्हें संबोधित भी करेंगे। सचिव मुख्यमंत्री
 | 
नैनीताल- 28 दिसंबर को पीसीएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे सीएम त्रिवेंद्र, शुरु हुई तैयारियां

CM Trivendra Singh Rawat News, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 दिसंबर को नैनीताल आएंगे। उनके संभावित कार्यक्रम को देखते हुए सरकारी स्तर पर तैयारियां आरंभ हो गई हैं। सीएम त्रिवेंद्र उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में 2016 बैच के पीसीएस अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही उन्हें संबोधित भी करेंगे। सचिव मुख्यमंत्री व निदेशक एटीआइ राजीव रौतेला ने सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।

नैनीताल- 28 दिसंबर को पीसीएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे सीएम त्रिवेंद्र, शुरु हुई तैयारियां

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब दो घंटे अकादमी में रहेंगे। सीएम के दौरे को यादगार बनाने के लिए अकादमी में व्यापक तैयारियां की गई हैं। अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साफ सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है। सीएम के दौरे पर अकादमी के प्रकोष्ठों में कार्यरत कर्मियों को भी समायोजन का तोहफा मिलने की उम्मीद है। सचिव मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने की पुष्टि की है।

नैनीताल- 28 दिसंबर को पीसीएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे सीएम त्रिवेंद्र, शुरु हुई तैयारियां

बता दें कि अविभाजित उत्तर प्रदेश के दौर से ही ख्याति प्राप्त अकादमी में प्रशिक्षण लेकर आइएएस व पीसीएस अफसर देश के कैबिनेट सचिव से लेकर केंद्रीय सचिव, राज्यों में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, डीएम, कमिश्नर, विभागों के मुखिया, निगमों के एमडी, जीएम समेत अन्य प्रशासनिक, विभागीय पदों पर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इधर अकादमी में साल दर साल कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं मगर उनके स्थान पर नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं।