नैनीताल- नागरिकता संशोधन कानून पर नैनीताल में अनोखा जुलूस, तख्तियों में लिखे ऐसे शब्द

Nainital News-देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को विरोध चल रहा है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसक घटनाएं हुई। नागरिकता संशोधन कानून की आंच उत्तराखंड के पहाड़ों तक पहुंच चुकी है। आज नैनीताल में नगरिक मंच के बैनर तले कांग्रेस, भाकपा माले, मोहर्रम कमेटी, अंजुमन इस्लामियां से जुड़े सैडक़ों लोगों ने तल्लीताल
 | 
नैनीताल- नागरिकता संशोधन कानून पर नैनीताल में अनोखा जुलूस, तख्तियों में लिखे ऐसे शब्द

Nainital News-देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को विरोध चल रहा है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसक घटनाएं हुई। नागरिकता संशोधन कानून की आंच उत्तराखंड के पहाड़ों तक पहुंच चुकी है। आज नैनीताल में नगरिक मंच के बैनर तले कांग्रेस, भाकपा माले, मोहर्रम कमेटी, अंजुमन इस्लामियां से जुड़े सैडक़ों लोगों ने तल्लीताल पंत पार्क में जमा में एकत्र होकर मौन जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान राजीव लोचन साह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध नहीं किया तो केंद्र सरकार पूरे देश में एनआरसी थोपकर देश की एकता व अखंडता को खत्म कर देगी। इस दौरान संविधान की मूल प्रस्तावना की शपथ ली गई।

नैनीताल- नागरिकता संशोधन कानून पर नैनीताल में अनोखा जुलूस, तख्तियों में लिखे ऐसे शब्द

इसके बाद माल रोड से मौन जुलूस निकाला। हाथों में तख्तियां लेकर लोग चुपचाप चलते रहे। लिखा था संविधान बचाओ, हमें सीएए नहीं चाहिए, शिक्षा और रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित करो।जुलूस को देखते हुए पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अपर माल रोड का ट्रैफिक रोका गया है। जुलूस को लेकर किसी तरह की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है। जुलूस में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, डॉ रमेश पांडेय, मो फारुख, माले नेता कैलाश पांडेय, राजा बहुगुणा समेत कई लोग शामिल थे।