नैनीताल-क्रिसमस और नये साल मानने आ रहे है नैनीताल तो पढ़ लिजिए पूरे नियम, बिना जांच के नो एंट्री

नैनीताल -आज से पर्यटकों की बिना कोविड जांच के नैनीताल में बेरोकटोक एंट्री बंद हो जाएगी। सरोवर नगरी में आने वाले पर्यटकों को हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास, कालाढूंगी रोड में नारायणनगर या बारापत्थर, भवाली रोड में पाइंस के समीप रैपिड कोरोना टेस्ट कराना ही होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने एंट्री प्वाइंटों पर अस्थाई
 | 
नैनीताल-क्रिसमस और नये साल मानने आ रहे है नैनीताल तो पढ़ लिजिए पूरे नियम, बिना जांच के नो एंट्री

नैनीताल -आज से पर्यटकों की बिना कोविड जांच के नैनीताल में बेरोकटोक एंट्री बंद हो जाएगी। सरोवर नगरी में आने वाले पर्यटकों को हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास, कालाढूंगी रोड में नारायणनगर या बारापत्थर, भवाली रोड में पाइंस के समीप रैपिड कोरोना टेस्ट कराना ही होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने एंट्री प्वाइंटों पर अस्थाई कैंप तैयार कर लिये हैं। इन कैंपों में पुलिस बूथ के साथ कोरोना जांच बूथ भी बनाया गया है। कोविड जांच के बाद ही शहर में प्रवेश मिलेगा।

क्रिसमस और नया साल मनाने आ रहे पर्यटकों को परेशानी ना हो, इसके लिए टैक्सी बूथ में ठहरने की व्यवस्था के साथ फूड स्टॉल भी लगाया जा रहा है। रुसी बाईपास में स्थाई सुलभ शौचालय और अन्य स्थानों पर मोबाइल टायलेट स्थापित किए गए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, पालिका व पर्यटन विभाग की ओर से किए गए इंतजाम दो जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।

नैनीताल-क्रिसमस और नये साल मानने आ रहे है नैनीताल तो पढ़ लिजिए पूरे नियम, बिना जांच के नो एंट्री
बुधवार को जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ तथा बीडी पांडेय अस्पताल के पीएमएस डा. केएस धामी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम ने रूसी बाइपास, पाइंस, नारायण नगर का दौरा कर इतंजाम का जायजा लिया। पीएमएस ने बताया कि हर पर्यटक का रैपिड टेस्ट और स्क्रीनिंग होगी। शरीर का तापमान अधिक होने पर पर्यटक का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। मेडिकल टीम में एक चिकित्सक व एक स्टाफ होगा।