नैनीताल- मासूम बच्चे को 30 जगह नोच डाला खूंखार कुत्तो ने, ऐसे बचा पाया अपने गुप्तांग

नैनीताल। सरोवर नगरी में आवारा कुत्तों का कहर हमेशा से ही बना हुआ रहता है। जिसके चलते आए दिन बीड़ी पांडे अस्पताल में इनके शिकार लोग आते रहते है स्थानीय निवासी ही नही, बल्कि पर्यटक भी कई बार इन आवारा कुत्तों के शिकार हो चके है। लेकिन बीते 22 मार्च से लॉक डाउन के बाद
 | 
नैनीताल- मासूम बच्चे को 30 जगह नोच डाला खूंखार कुत्तो ने, ऐसे बचा पाया अपने गुप्तांग

नैनीताल। सरोवर नगरी में आवारा कुत्तों का कहर हमेशा से ही बना हुआ रहता है। जिसके चलते आए दिन बीड़ी पांडे अस्पताल में इनके शिकार लोग आते रहते है स्थानीय निवासी ही नही, बल्कि पर्यटक भी कई बार इन आवारा कुत्तों के शिकार हो चके है।

नैनीताल- मासूम बच्चे को 30 जगह नोच डाला खूंखार कुत्तो ने, ऐसे बचा पाया अपने गुप्तांग

लेकिन बीते 22 मार्च से लॉक डाउन के बाद से इनका कहर थोड़ा कम हुआ था। लेकिन जैसे ही सोमवार को सरकार ने लॉक डाउन में ढील दी तो मंगलवार को नगर के अयारपाटा क्षेत्र में, आवारा कुत्तों ने एक मासूम को बुरी तरह से नोच डाला।

नैनीताल- मासूम बच्चे को 30 जगह नोच डाला खूंखार कुत्तो ने, ऐसे बचा पाया अपने गुप्तांग

अयारपाटा निवासी मोहम्मद रिजवान का 6 वर्षीय पुत्र फैजान घर के बाहर खेल रहा था की अचानक आस पास के 10-12 आवारा कुत्ते उनके बेटे पर झपट पड़े और जब तक उसके पास कोई पहुँचता तब तक कुत्ते बच्चे को बुरी तरह से नोच चुके थे जिसके बाद आनन फानन में बीड़ी पांडे अस्प्ताल ले कर आए।

नैनीताल- मासूम बच्चे को 30 जगह नोच डाला खूंखार कुत्तो ने, ऐसे बचा पाया अपने गुप्तांग

डॉ प्रखर गंगोला ने बताया कि बच्चे को लगभग पूरे शरीर में 20 से 30 जगह बुरी तरफ से काट रखा है। सिर में भी काफी गहरा घाव हुवा है। जिसके बाद बच्चे को प्राथमिक उपचार दे दिया गया। अब बच्चे की हालत ठीक है। लेकिन घाव भरने में काफी समय लग सकता है।

इस दौरान डॉ एमएस रावत, सभासद मनोज साह जगाती, समाजसेवी सरस्वती खेतवाल आदि लोग मौजूद रहे।