नैनीताल-अल्मोड़ा की बेटी ने ब्रिटेन में बजाया देवभूमि का डंका, मिसेज इंडिया यूके प्रतियोगिता में टॉप थर्टी में शामिल

नैनीताल-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि में एक के बाद एक प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना डंका बजा रही है। आज हर क्षेत्र में उत्तराखंडियों का जलवा बज रहा है। इसी क्रम में अब एक और नाम जुड़ गया है। अल्मोड़ा की सौम्या पंत ने ब्रिटेन में आयोजित मिसेज इंडिया यूके
 | 
नैनीताल-अल्मोड़ा की बेटी ने ब्रिटेन में बजाया देवभूमि का डंका, मिसेज इंडिया यूके प्रतियोगिता में टॉप थर्टी में शामिल

नैनीताल-न्यूज टुडे नेटवर्क-देवभूमि में एक के बाद एक प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना डंका बजा रही है। आज हर क्षेत्र में उत्तराखंडियों का जलवा बज रहा है। इसी क्रम में अब एक और नाम जुड़ गया है। अल्मोड़ा की सौम्या पंत ने ब्रिटेन में आयोजित मिसेज इंडिया यूके प्रतियोगिता के एक हजार से अधिक प्रतिभागियों के बीच अपने लिए टॉप थर्टी में जगह बनाई है। प्रतियोगिता का फाइनल तीन महीने के कड़े प्रशिक्षण के बाद अप्रैल महीने में होगा। सौम्या का जन्म नैनीताल में हुआ है। जबकि अल्मोड़ा से उन्होंने शुरूआती शिक्षा हासिल की। अब रानीधारा निवासी सौम्या को वर्ष 2019 कलर्स टीवी के यूके प्रेजेंट्स मिसेज इंडिया यूके के तीस फाइनलिस्ट में चुना था।

नैनीताल-अल्मोड़ा की बेटी ने ब्रिटेन में बजाया देवभूमि का डंका, मिसेज इंडिया यूके प्रतियोगिता में टॉप थर्टी में शामिल

परिवार के साथ लंदन में रहती है सौम्या

बता दें कि सौम्या पिछले दस सालों से लंदन में रहती हैं और वहां एक कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में ग्लोबल हेड के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में शुरू से उनकी रुचि रही है। मिसेज इंडिया यूके के पहले दौर में उन्होंने एक हजार प्रतिभागियों में टॉप थर्टी में अपनी जगह बनाई है। अगले तीन माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद अब इस प्रतियोगिता का फाइनल होगा। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को मिसेज इंडिया इंटरनेशनल में भाग करने का मौका मिलेगा। सौम्या अपने पति और तीन साल की बच्ची के साथ लंदन में ही रहती हैं।