नैनीताल-98.72 लाख से चमकेंगे नैनीताल के मार्ग, सडक़ के दोनों ओर दिखेगीं कुमाऊंनी संस्कृति की झलक

नैनीताल- विकास एवं शहरों के सौन्दर्यीकरण के लिए सजग एवं तत्पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने तल्लीताल बाजार से कलैक्ट्रेट, जिला जजी, पुलिस लाइन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जाने वाले पैदल मार्ग को दुरूस्त एवं सुन्दर बनाने का मन बनाया है, जिसके चलते डीएम सविन बंसल ने आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तल्लीताल
 | 
नैनीताल-98.72 लाख से चमकेंगे नैनीताल के मार्ग, सडक़ के दोनों ओर दिखेगीं कुमाऊंनी संस्कृति की झलक

नैनीताल- विकास एवं शहरों के सौन्दर्यीकरण के लिए सजग एवं तत्पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने तल्लीताल बाजार से कलैक्ट्रेट, जिला जजी, पुलिस लाइन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जाने वाले पैदल मार्ग को दुरूस्त एवं सुन्दर बनाने का मन बनाया है, जिसके चलते डीएम सविन बंसल ने आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तल्लीताल से कलेक्ट्रेट जाने वाले संपर्क मार्ग का अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। संबन्धित मार्ग के सौन्दर्यकरण एवं आवश्यक मरम्मत किये जाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

देहरादून- सीएम त्रिवेंद्र का सटीक फार्मूला, ”एकै साधे सब सधै, सब साधे सब जाय”

डीएम बंसल ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण एवं सौन्दर्यकरण के लिए 98.72 लाख की धनराशि जिला स्तर से जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि तल्लीताल से कलैक्ट्रेट, पुलिस लाइन, जिला जजी, एसएसपी कार्यालय को जोडऩे वाले यह बहुत ही पुराना संपर्क मार्ग है तथा इन महत्वपूर्ण कार्यालयों तक आने के लिए शॉर्टकट भी है। उन्होंने बताया कि इस प्राचीनतम मार्ग का प्रयोग लंबे अरसे से महिलाओं, बुजुर्गों तथा स्कूल जाने वाले बच्चों द्वारा किया जा रहा है। यह मार्ग काफी क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण आवागमन में लोगों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार करते हुए कुमाऊॅनी शैली आधारित सौन्दर्यकरण कार्य कराया जायेगा। सडक़ के दोनों ओर दीवारों की मरम्मत कर उन पर पेंटिंग तथा कुमाऊॅ संस्कृति पर आधारित म्यूरल्स भी लगाये जायेंगे।

देहरादून- 28 से सीएम करेगें जिलों में प्रवास, इस जिले में होगा पहला कार्यक्रम

कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीवन सिंह धर्मसत्तू को निर्देश दिए कि सम्पर्क मार्ग में चढ़ाई ज्यादा है। इसलिए उतरते समय बरसात व बर्फबारी के समय काफी फिसलन हो जाती है, जिससे दुर्घटनाएं भी होती हैं। इस तथ्य को ध्यान में रख कर कार्यदायी संस्था इस प्रकार से टाईल्स व सम्पर्क मार्ग के निर्माण का कार्य करे कि बर्फबारी व बरसात के दौरान फिसलन की समस्या न होने पाये। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि दीवार के ऊपर जो पेयजल लाईनें हैं, उन्हें शिफ्ट करें ताकि दीवारों की मरम्मत एवं म्यूरल्स स्थापित करते समय दिक्कत न हो। उन्होंने कलैक्ट्रेट जाने वाले मार्ग के समीप नगर पालिका द्वारा लगाये गये डस्टबिन को तत्काल हटाये जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, पुलिस उपाधीक्षक विजय थापा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय आदि मौजूद थे।