नैनीताल-23 को खुलेगा भाजपा के झूठ का पुलिंदा-हरदा, अपने ऊपर उठी उंगुली को लेकर हरदा ने ऐसे किया पलटवार

नैनीताल-यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव के नतीजे आने पर बस कुछ ही समय बचा है। ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड में राजनीति अपने चरम पर है। इस बार प्रदेश की राजनीति पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर हुई है। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी पर हमला
 | 
नैनीताल-23 को खुलेगा भाजपा के झूठ का पुलिंदा-हरदा, अपने ऊपर उठी उंगुली को लेकर हरदा ने ऐसे किया पलटवार

नैनीताल-यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव के नतीजे आने पर बस कुछ ही समय बचा है। ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड में राजनीति अपने चरम पर है। इस बार प्रदेश की राजनीति पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर हुई है। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 23 मई को भाजपा के झूठ का पुलिंदा खुल जायेगा। हरीश रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह से हारने वाली है। आज हरीश रावत बिंदुखत्ता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा को पूरे देश ने नकार दिया है। देश के सर्वागीण विकास के लिए कांग्रेस की सरकार बननी आवश्यक है।

नैनीताल-23 को खुलेगा भाजपा के झूठ का पुलिंदा-हरदा, अपने ऊपर उठी उंगुली को लेकर हरदा ने ऐसे किया पलटवार

कोई उंगुली उठाता है उठाते रहे-हरदा

वही हाल में कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी को लेकर हरीश रावत ने कहा कि वह जनता से जुड़े व्यक्ति है। वह जनता की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करते है। ऐसे में यदि कोई उन पर उंगुली उठाता है तो उठाते रहे। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कुछ दिन पहले दलित की मौत पर अनशन पर बैठने के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दे न कि अकेले-अकेले कोई चीज करें। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, प्रयाग दत्त भट्ट, हरेंद्र बोरा, संध्या डालाकोटी, बीना जोशी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।