हल्द्वानी-नगर निगम के कोरोना वरियर्स पहुंचे जीतपुर नेगी में सेनेटाइज, लोगों ने ऐसे जताया आभार

हल्द्वानी- लंबे समय के बाद आखिरकार नगर निगम की टीम आज जीतपुर नेगी कॉलोनी पहुंची। जहां टीम ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया। टीम हर गली में घर-घर पहुंची। पांच लोगों की टीम ने जीतपुरनेगी के 27 गलियोंं में सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया। आज पहली बार नगर निगम की टीम
 | 
हल्द्वानी-नगर निगम के कोरोना वरियर्स पहुंचे जीतपुर नेगी में सेनेटाइज, लोगों ने ऐसे जताया आभार

हल्द्वानी- लंबे समय के बाद आखिरकार नगर निगम की टीम आज जीतपुर नेगी कॉलोनी पहुंची। जहां टीम ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया। टीम हर गली में घर-घर पहुंची। पांच लोगों की टीम ने जीतपुरनेगी के 27 गलियोंं में सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया। आज पहली बार नगर निगम की टीम के पहुंचने से लोगों की चेहरे पर मुस्कान दिखी। हालांकि गावं के कुछ युवाओं ने मिलकर एक बार सेनेटाइजर का छिडक़ाव कराया था। वहीं वार्ड नंबर 56 के पार्षद राजेन्द्र नेगी द्वारा भी करीब 4-5 बार मुख्य रास्तों पर छिडक़ाव कराया गया। लेकिन टैंकर गलियों में नहीं जा सकती थी।

हल्द्वानी-नगर निगम के कोरोना वरियर्स पहुंचे जीतपुर नेगी में सेनेटाइज, लोगों ने ऐसे जताया आभार

युवाओं ने हाथ वाली मशीन से सेनेटाइज किया। आज नगर निगम की टीम ने पूरी गलियों में सेटेनाइज किया। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संजय कश्यप ने कहा कि पार्षद राजेन्द्र नेगी ने कॉलोनी में सेनेटाइज कराने में पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि कॉलोनी का न तो नगर निगम में जोड़ा गया न ही पंचायत में ऐसे में यहां रहने वाले लोग बड़े बेबस थे लेकिन पार्षद राजेन्द्र नेगी ने मानवता दिखाते हुए यहां भी सेनेटाइज करवाया। आज टीम जब घर-घर पहुंची तो लोगों ने उनका आभर जताया।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-महंगे दामों पर बेच रहे थे फल और सब्जी ऐसे पड़ा एडीएम का छापा, 8 लोगों का कोर्ट चालान कई के लाइसेंस निरस्त

हल्द्वानी- ohh मुनस्यारी के नायब तहसीलदार के साथ हुआ हादसा, बस इतने से में हुई मौत