नाराज जिलाधिकारी के आदेश पर सरिता ताल की सफाई, अब होगा पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा

नैनीताल – जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से आकर्षण का केंद्र सरिता ताल में सिंचाई विभाग द्वारा सरिता ताल की सफाई कराकर ताल का पुराना सौंदर्य रूप प्रदान किया है गौरतलब है कि बीते 1 माह पूर्व जिलाधिकारी द्वारा सरिता ताल के आसपास के इलाकों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया था गांववालों ने सरिता
 | 
नाराज जिलाधिकारी के आदेश पर सरिता ताल की सफाई, अब होगा पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा

नैनीताल – जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से आकर्षण का केंद्र सरिता ताल में सिंचाई विभाग द्वारा सरिता ताल की सफाई कराकर ताल का पुराना सौंदर्य रूप प्रदान किया है गौरतलब है कि बीते 1 माह पूर्व जिलाधिकारी द्वारा सरिता ताल के आसपास के इलाकों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया था गांववालों ने सरिता ताल में फैली बेहद गंदगी की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया, और सरिता ताल की सफाई ना होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई हरिश्चंद्र भारती को 15 दिन के भीतर ताल की सफाई करने के आदेश दिए थे सिंचाई विभाग ने लिखित में जिलाधिकारी को 15 दिन के भीतर सफाई करने का आश्वासन दिया था निर्धारित अवधि के बाद पुन: जिला अधिकारी द्वारा ताल का निरीक्षण किया गया तो सिंचाई विभाग द्वारा ताल की ना तो सफाई की और ना ही कोई सुंदरीकरण कार्य ।

नाराज जिलाधिकारी के आदेश पर सरिता ताल की सफाई, अब होगा पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा

इस बात पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई महकमे को धारा 133 सीआरपीसी नोटिस जारी किया जिसके बाद सिंचाई महकमा हरकत में आया, इसके चलते तीन मशीनें लगाकर सरिता ताल की सफाई की गई आज झील शीशे की तरह साफ और निर्मल दिखाई दे रही है श्री बंसल ने बताया कि गांववासियों ने जिस प्रकार की मांग की थी उससे कहीं बेहतर कार्य महकमे द्वारा किया गया है उन्होंने कहा कि सुंदर झील की वजह से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।