Muradabad: कांवड़ यात्रा पर शासन की सख्‍ती, यात्रा को वाहन बुक किया तो होगा सीज

कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर रोक से संबंधित गाइडलाइन (Guideline) जारी की है। इस संबंध में शासन की ओर से जारी निर्देशों के बारे में पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों को जानकारी दी। पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी (Warning to transporters) देते हुए कहा कि यदि किसी ने वाहन
 | 
Muradabad: कांवड़ यात्रा पर शासन की सख्‍ती, यात्रा को वाहन बुक किया तो होगा सीज

कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर रोक से संबंधित गाइडलाइन (Guideline) जारी की है। इस संबंध में शासन की ओर से जारी निर्देशों के बारे में पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों को जानकारी दी। पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी (Warning to transporters) देते हुए कहा कि यदि किसी ने वाहन को कांवड़ यात्रा के नाम पर बुक किया तो उस वाहन को सीज किया जाएगा।
Muradabad: कांवड़ यात्रा पर शासन की सख्‍ती, यात्रा को वाहन बुक किया तो होगा सीजइसके अलावा यात्रा को लेकर छोटे वाहन संचालकों को भी शासन के निर्देशों के बारे में स्पष्ट जानकार दी गई है। कांवड़ यात्रा के नाम डीजे की बुकिंग करने वाले साउंड सिस्टम (Sound system) संचालकों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई (Punitive action) की जाएगी। इस संदर्भ में थाना व चौकी वार आने वाले डीजे संचालकों की भी सूची बनाकर उन्हें शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

Muradabad: कांवड़ यात्रा पर शासन की सख्‍ती, यात्रा को वाहन बुक किया तो होगा सीज

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now