मुंबई-रोंगटे खड़े कर देगी दो साल की बच्ची की यह फिल्म, ट्रेलर देख कर कांप उठेगी रूह

मुंबई-न्यूज टुडे नेटवर्क- 16 नवम्बर को रिलीज होने वाली वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पीहू फिल्म का यह ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देना वाला है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि मां की मौत के बाद एक दो साल की बच्ची घर में अकेली है। उसे पता
 | 
मुंबई-रोंगटे खड़े कर देगी दो साल की बच्ची की यह फिल्म, ट्रेलर देख कर कांप उठेगी रूह

मुंबई-न्यूज टुडे नेटवर्क- 16 नवम्बर को रिलीज होने वाली वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पीहू फिल्म का यह ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देना वाला है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि मां की मौत के बाद एक दो साल की बच्ची घर में अकेली है। उसे पता ही नहीं चल रहा है कि वह उसकी मां की मौत हो चुकी है। और वह घर पर अकेली खेलती रहती है। इस बीच वह अकेले में ऐसे-ऐसे काम कर देती है कि मन में घबराहट हो जाती है। वह मां को बार-बार जगाने का प्रयास करती है। इस बीच उसे भूख लगती है तो वह दूध की बोतल निकालती है। छोटी होने के चलते दूध की बोतल गिर जाती है और सारा दूध बह जाता है। दिल में एक अजीम का दर्द उस बच्ची के प्रति पैदा हो जाता है। इसके बाद वह किचन में जाकर गैस जला देती है। जिसमें रोटी जल जाती है। कभी कपड़े का प्रैस ऑन कर देती है। जिससे धुआं ही धुआं फैल जाता है। इस बीच किचन में बड़ा धमका हो जाता है। पीहू मांमा-मंामा करती चीखती है। फिर अपनी भरी हुई मां के ऊपर लेट जाती है। थोड़ी देर में पीहू बोलती है मां मैं खेलने जा रही हू वह अपने डॉल को साथ ले जाती है। इसी बीच उसकी डॉल् बॉलकनी से गिर जाती है और वह ऊपर चढक़र डॉल को देखने की कोशिश करती है। जो अपने दिल को दहला देगा।

मुंबई-रोंगटे खड़े कर देगी दो साल की बच्ची की यह फिल्म, ट्रेलर देख कर कांप उठेगी रूह

सच्ची घटना पर आधारित है पीहू

पीहू फिल्म का यह ट्रेलर यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म उत्तराखंड की रहने वाली प्रेरणा की बेटी पीहू पर आधारित है। यह एक सच्ची घटना है। इससे पहले भी विनोद कापड़ी मिस टनकपुर हाजिर हो फिल्म बना चुके है। जिसकी लोगों ने काफी तारीफ भी की। पिहू फिल्म की कहानी दो साल की नन्ही बच्ची के आस-पास घूमती है। रिलीज से पहले यह फिल्म का सुर्खिया बटोर चुकी है। पीह अभी तक मोरक्को, ईरान, वैंकूवर, पाम स्प्रिंग्स और जर्मनी के फिल्म समारोहों में धूम मचा चुकी है। देखना यह है कि भारतीय दर्शकों को यह फिल्म अपनी ओर कितना आकर्षित कर पाती हेै। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के अंदर एक अजीब-सी घबराहट और डर पैदा कर रहा ह