मुंबई- बाबू की पुण्यतिथि पर बेटे के गानों में झूम उठा मुंबई, इन्हें मिला बेस्ट अचीवमेंट व बेस्ट गायकी का अवार्ड

मुंबई-न्यूज टुडे नेटवर्क– उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी की पुण्यतिथि मुंबई में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। आयोजन पर्वतीय झंकार मुंबई और उतरांचल मित्र मंडल वसई ने किया। इसमें दो लोक गायकों को बेस्ट सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलवा इस कार्यक्रम में स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी की पत्नी मीरा गोस्वामी
 | 
मुंबई- बाबू की पुण्यतिथि पर बेटे के गानों में झूम उठा मुंबई, इन्हें मिला बेस्ट अचीवमेंट व बेस्ट गायकी का अवार्ड

मुंबई-न्यूज टुडे नेटवर्क– उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी की पुण्यतिथि मुंबई में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। आयोजन पर्वतीय झंकार मुंबई और उतरांचल मित्र मंडल वसई ने किया। इसमें दो लोक गायकों को बेस्ट सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलवा इस कार्यक्रम में स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी की पत्नी मीरा गोस्वामी और उनके सुपुत्र रमेश बाबू गोस्वामी ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक हीरा सिंह राणा, आशा नेगी, रमेश बाबू गोस्वामी, शिवदत्त पंत, दीपा पंत, देवकी नंदन कांडपाल, कनिका जोशी, चंद्रकांत कंडवाल ने अपने गीतों से समूचे मुंबई को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर सभी ने सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी को याद करते हुए उनकी 22वीं पुण्यतिथि मनाई।

मुंबई- बाबू की पुण्यतिथि पर बेटे के गानों में झूम उठा मुंबई, इन्हें मिला बेस्ट अचीवमेंट व बेस्ट गायकी का अवार्ड

गोपाल बाबू उत्तराखंड की शान थे। जो हमेशा उत्तराखंडवासियों के दिलों में अमर रहेंगे। प्रसिद्ध लोक गायक हीरा सिंह राणा बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड व आशा नेगी को बेस्ट सिंगर गोपाल बाबू गोस्वामी का अवार्ड प्रदान किया गया। इससे पहले धौलाखडी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। इससे पहले बेस्ट सिंगर का अवार्ड अमर लोकगायक पप्पू कार्की को दिया गया था।

मुंबई- बाबू की पुण्यतिथि पर बेटे के गानों में झूम उठा मुंबई, इन्हें मिला बेस्ट अचीवमेंट व बेस्ट गायकी का अवार्ड

गोपुली सटैके लिगो चोरा ने बांधा समा

सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी की 22वीं पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र रमेश बाबू गोस्वामी गोपुली सटैके लिगो चोरा पर मुंबई के लोग खूब थिरके। रमेश बाबू ने अपनी गायकी से कार्यक्रम का समा बांध दिया। लोग अपने सीट से उठकर डांस करने को मजबूर हो गये। रही कसी कसर प्रसिद्ध लोक गायक हीरा सिंह राणा व आशा नेगी ने पूरी कर दी। इसके बाद शिवदत्त पंत, दीपा पंत, देवकी नंदन कांडपाल, कनिका जोशी, चंद्रकांत कंडवाल अपने सुरो के तार समूचे मुंबई में पहुंचाने का काम किया।

मुंबई- बाबू की पुण्यतिथि पर बेटे के गानों में झूम उठा मुंबई, इन्हें मिला बेस्ट अचीवमेंट व बेस्ट गायकी का अवार्ड

वही मुंबई की दो डॉक्टरों बहनों ने स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के जै जै हो बद्रीनाथा में बेहतरीन कथक डांस कर खूब वाहवाही लूटी। वही रमेश बाबू ने अपनी नई एलबम यो रूमाली लिले रे मायादारा के कुछ अंश सुनाये तो दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष अम्बादत्त शर्मा, सचिव दीवान सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप रावत, भैरवदत्त शर्मा, देवकी नंदन कांडपाल, आशा कांडपाल, संरक्षक हयात सिंह राजपूत, शेखर उपाध्याय, कमल बेलाल आदि हैं। इसके अलावा दुबई से देवेन्द कोरंगा विशेष रूप से गोपाल बाबू गोस्वामी की 22वीं पुण्यतिथि में पहुंचे। वही दिल्ली से दिनेश फुलारा और हरीश बिष्ट भी कार्यक्रम में पहुंचे।