हल्द्वानी-मुंबई में इन्हें मिला बेस्ट उत्तराखंडी लोकगायिका का अवार्ड, गोपाल बाबू की पुण्यतिथि की मची धूम

Haldwani News-Sur Samrat Gopal Babu goswami- मुंबई के भायंदर में उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपालबाबू गोस्वामी जी की 23वीं पुण्यतिथि पर पर्वतीय झनकार एवं उत्तराचल मित्र मंडल भायंदर द्वारा मनाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड, दिल्ली व मुंबई के कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक शिवदत्त पंत,
 | 
हल्द्वानी-मुंबई में इन्हें मिला बेस्ट उत्तराखंडी लोकगायिका का अवार्ड, गोपाल बाबू की पुण्यतिथि की मची धूम

Haldwani News-Sur Samrat Gopal Babu goswami- मुंबई के भायंदर में उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपालबाबू गोस्वामी जी की 23वीं पुण्यतिथि पर पर्वतीय झनकार एवं उत्तराचल मित्र मंडल भायंदर द्वारा मनाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड, दिल्ली व मुंबई के कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक शिवदत्त पंत, सुपरस्टार लोकगायक रमेश गोस्वामी, जौनसारी सुप्रसिद्ध लोकगायिका रेश्मा शाह, उत्तराखण्डी स्वर कोकिला दीपा पंत, मुंबई से गुरुकुल फेम मोना भट्ट व देवकीनंदन काण्डपाल ने अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हल्द्वानी-मुंबई में इन्हें मिला बेस्ट उत्तराखंडी लोकगायिका का अवार्ड, गोपाल बाबू की पुण्यतिथि की मची धूम

संगीतकार रामेश्वर गैरोला की टीम ने कार्यक्रम को संगीत से और खास कर दिया। कार्यक्रम में शिवदत्त पंत व दीपा पंत ने गढ़वाली व कुमाऊंनी गीत भजन एवं पांडव नृत्य गीत प्रस्तुत किये।

हल्द्वानी-मुंबई में इन्हें मिला बेस्ट उत्तराखंडी लोकगायिका का अवार्ड, गोपाल बाबू की पुण्यतिथि की मची धूम

लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने अपने पिताजी स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के गीत से शुरूआत की। इसके बाद माता का जागर भजन औऱ गोपुली सुपरहिट गीत गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गुरुकुल फेम मोना भट्ट एवं देवकीनंदन काण्डपाल ने स्व गोस्वामी के गीतों को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। रेश्मा शाह ने जौनसारी गीत गाकर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी।

हल्द्वानी-मुंबई में इन्हें मिला बेस्ट उत्तराखंडी लोकगायिका का अवार्ड, गोपाल बाबू की पुण्यतिथि की मची धूम
इसके बाद हर वर्ष की भांति इस बार भी स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी पुरुस्कार से दो कलाकारों को सम्मानित किया गया। लोकगायिका दीपा पंत को विशेष लोकगायिका गोपाल बाबू गोस्वामी सम्मान से सम्मानित किया गया। वही संगीतकार का खिताब रामेश्वर गैरोला के नाम रहा। इस मौके पर मुंबई के संगीत से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में हयात सिंह राजपूत, दीवान सिंह स्योंत्री, भैरवदत्त शर्मा, देवकी नंदन कांडपाल, आशा कांडपाल, शेखर उपाध्याय, कमल बेलाल, जसवंत सिंह, मोहनसिंह बिष्ट, प्रदीप सिंह रावत, प्रताप सिंह कार्की, शंकर सिंह रावत शामिल थे।