हल्द्वानी- बज इवेंट द्वारा मिस्टर एंड मिस कुमाऊं -2019 का हुआ आगाज, सैलेब्रिटी जज भावेश नेगी रहे मौजूद

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-महानगर में स्थित जंगल फिस्ता में बज इवेंट की ओर से मिस्टर एंड मिस कुमाऊं के हल्द्वानी ऑडिशन का आयोजन कराया गया। इस दौरान ऑडिशन में अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और रुद्रपुर से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 20 प्रतिभागियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया।
 | 
हल्द्वानी- बज इवेंट द्वारा मिस्टर एंड मिस कुमाऊं -2019 का हुआ आगाज, सैलेब्रिटी जज भावेश नेगी रहे मौजूद

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-महानगर में स्थित जंगल फिस्ता में बज इवेंट की ओर से मिस्टर एंड मिस कुमाऊं के हल्द्वानी ऑडिशन का आयोजन कराया गया। इस दौरान ऑडिशन में अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और रुद्रपुर से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 20 प्रतिभागियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया। इस ऑडिशन को लेकर युवाओं में बड़ा क्रेज देखने को मिला। पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों से प्रतिभागी इस ऑडिशन का हिस्सा बनने बड़े जोश और उत्साह के साथ पहुंचे। इससे पहले भी हल्द्वानी में कई ऑडिशन हो चुके है।

हल्द्वानी- बज इवेंट द्वारा मिस्टर एंड मिस कुमाऊं -2019 का हुआ आगाज, सैलेब्रिटी जज भावेश नेगी रहे मौजूद

पहाड़ी जिलों से पहुंचे प्रतिभागी

इस शो के निर्णायक मंडल में बज इवेंट के डायरेक्टर और ऑनर उदय महरा, कमलेश जोशी, मिस एशिया एंड देहली आस्था ठाकुर, मिस्टर उत्तराखंड देवाशीष बिष्ट, सैलेब्रिटी जज भावेश नेगी, सुधांशू सैम और रिषभ सिंह आगरी रहे। वही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मोहन रावत, अखिल अली, गौरव नगटियाल, मनोज कनवाल आदि मौजूद थे। बज इवेंट द्वारा यह कार्यक्रम कुमाऊं के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और मंच प्रदान करने के लिए किया गया। मिस्टर एंड मिस कुमांऊ का फाइनल राउण्ड अगले माह मई में होना है। जिसे लेकर प्रतिभाओं में काफी उत्साह और जोश है। वही पहाड़ से आये प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला।