मुरादाबाद: आठ दिन से घर नहीं लौटा ट्रांसपोर्टर का बेटा, बरामदगी को धरने पर बैठा परिवार

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के मुरादाबाद में ट्रांसपोर्टर का बेटा पिछले आठ दिनों से लापता है। परिजनों ने उसे सभी स्थानों रिश्तेदारी आदि में तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने मामले में शिकायत तो दर्ज कर ली लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुइ। थक हार कर बेटे की बरामदगी के
 | 
मुरादाबाद: आठ दिन से घर नहीं लौटा ट्रांसपोर्टर का बेटा, बरामदगी को धरने पर बैठा परिवार

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के मुरादाबाद में ट्रांसपोर्टर का बेटा पिछले आठ दिनों से लापता है। परिजनों ने उसे सभी स्‍थानों रिश्‍तेदारी आदि में तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने मामले में शिकायत तो दर्ज कर ली लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुइ। थक हार कर बेटे की बरामदगी के लिए अब परिजन धरने पर बैठ गए हैं।

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर निवासी ट्रांसपोर्टर के बेटे का आठ दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। इससे परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। अनहोनी की आशंका में परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए नाराज परिजनों ने आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन कर बेटे को बरामद करने की गुहार लगाई।

मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर निवासी ट्रांसपोर्टर महेंद्र सिंह के मुताबिक उनका बेटा 11 फरवरी की शाम दोस्त से पैसे लेकर आने की बात कहकर घर से निकला था। मगर तबसे वह घर नहीं लौटा। सुबह तब जब बेटा वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला। तब परिजनों ने मझोला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मगर कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई संतोषजनगर जवाब नहीं दिया। इससे नाराज परिजनों ने आबेडकर पार्क में धरना देकर बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस मगन को ढूंढने में लापरवाही बरत रही है