MORADABAD: टीसी देने में शुल्‍क लेने के लिए अभिभावकों को नहीं बाध्‍य करेंगे स्‍कूल

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय की ओर से किसी छात्र के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (Transfer Certificate) निर्गत किए जाने पर आभिभावक को शुल्क के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। लॉकडाउन के कारण अभिभावकों की कमजोर आर्थिक स्थिति (Weak economic conditions) को देखते हुए यह फैसल किया
 | 
MORADABAD: टीसी देने में शुल्‍क लेने के लिए अभिभावकों को नहीं बाध्‍य करेंगे स्‍कूल

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय की ओर से किसी छात्र के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (Transfer Certificate) निर्गत किए जाने पर आभिभावक को शुल्‍क के लिए बाध्‍य नहीं किया जाएगा। लॉकडाउन के कारण अभिभावकों की कमजोर आर्थिक स्‍थिति (Weak economic conditions) को देखते हुए यह फैसल किया गया है।

MORADABAD: टीसी देने में शुल्‍क लेने के लिए अभिभावकों को नहीं बाध्‍य करेंगे स्‍कूलमुरादाबाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में सभी सीबीएसई, आईसीएसई, हायर सेकेंडरी और इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों (principals) को निर्देश जारी किया गया है। डीआईओएस (DIOS) ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति से कमजोर अभिभावकों की ओर से अपने बच्चों के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मांग किए जाने की स्थिति में शैक्षिक सत्र 2019-20 (Academic session 2019-20) तक का शुल्क प्राप्त करते हुए स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। उन्‍होंने कहा कि ऐसे अभिभावकों (parents) को स्थानांतरण प्रमाण-पत्र दिए जाने के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 का शुल्क जमा करने को बाध्य न किया जाए।

http://www.narayan98.co.in/

MORADABAD: टीसी देने में शुल्‍क लेने के लिए अभिभावकों को नहीं बाध्‍य करेंगे स्‍कूल

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8