Moradabad: इस मशीन के लगाए जानें से जिला अस्‍पताल में प्रतिदिन हो रहे दस ऑपरेशन

जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए लगाई गई ट्रू नेट मशीन (True net machine) ऑपरेशन वाले मरीजों को बड़ी सहूलियत दे रही है। ट्रू नेट मशीन की वजह से प्रतिदिन अस्पताल (Hospital) में दस मरीजों का ऑपरेशन (operation) होने का रास्ता साफ हो गया है। दो घंटे से भी कम समय में कोरोना
 | 
Moradabad: इस मशीन के लगाए जानें से जिला अस्‍पताल में प्रतिदिन हो रहे दस ऑपरेशन

जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए लगाई गई ट्रू नेट मशीन (True net machine) ऑपरेशन वाले मरीजों को बड़ी सहूलियत दे रही है। ट्रू नेट मशीन की वजह से प्रतिदिन अस्पताल (Hospital) में दस मरीजों का ऑपरेशन (operation) होने का रास्ता साफ हो गया है। दो घंटे से भी कम समय में कोरोना जांच की रिपोर्ट आने से अब तक चालीस से ज्यादा मरीजों को इसका फायदा मिला है।
Moradabad: इस मशीन के लगाए जानें से जिला अस्‍पताल में प्रतिदिन हो रहे दस ऑपरेशनमुरादाबाद जिला अस्पताल (Moradabad District Hospital) एक सप्‍ताह पहले कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन को स्थापित किया गया। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रू नेट मशीन से एक दिन में दस मरीजों की कोरोना जांच (Corona test) हो रही है। जिसको देखते हुए प्रतिदिन दस मरीजों का ऑपरेशन फिक्स कर दिया गया है। इनमें डिलीवरी ऑपरेशन के साथ ही हड्डी, आंखों व दुर्घटना आदि से संबंधित ऑपरेशन शामिल किए गए हैं।

http://www.narayan98.co.in/

Moradabad: इस मशीन के लगाए जानें से जिला अस्‍पताल में प्रतिदिन हो रहे दस ऑपरेशन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8