Monsoon Session : इस दिन से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, कोरोना से बचने को यह होगी व्यवस्था

कोरोना वायरस की महामारी के चलते यूपी विधानसभा व विधान परिषद का मानसून सत्र (monsoon session) 20 अगस्त से शुरू होगा। इस सत्र में करीब एक दर्जन विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष (Fiscal year) का पहला अनुपूरक बजट पास भी होगा। सीएम योगी के निर्देश पर इस प्रस्ताव
 | 
Monsoon Session : इस दिन से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, कोरोना से बचने को यह होगी व्यवस्था

कोरोना वायरस की महामारी के चलते यूपी विधानसभा व विधान परिषद का मानसून सत्र (monsoon session) 20 अगस्त से शुरू होगा। इस सत्र में करीब एक दर्जन विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष (Fiscal year) का पहला अनुपूरक बजट पास भी होगा। सीएम योगी के निर्देश पर इस प्रस्ताव को शनिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन (Cabinet by circulation) पास कराया गया। 
Monsoon Session : इस दिन से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, कोरोना से बचने को यह होगी व्यवस्था
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लेकर इस दौरान सदन के भीतर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराया जाएगा। वहीं सदस्यों को एक-एक सीट छोड़ कर बिठाया जाएगा। इसके अलावा सभा मंडप में ऊपरी मंजिल पर बनी दर्शक दीर्घा (Viewer Gallery) में भी कुछ सदस्यों को बिठाया जाएगा। पिछला विधानसभा सत्र (Assembly session) 13 फरवरी को शुरू हुआ था और 28 फरवरी को खत्म हुआ था। इसलिए 28 अगस्त से पहले सत्र बुलाया जाना जरूरी है।
                     http://www.narayan98.co.in/
Monsoon Session : इस दिन से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, कोरोना से बचने को यह होगी व्यवस्था                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8