Modern Vehicles: अब वाहनों का ऐसा होगा आधुनिकरण, बचेगी यात्रियों की जान

सरकार लोगों की जिंदगी को सुरक्षित बनाने के लिए कमर्शियल वाहन (commercial vehicle) आधुनिकरण (modernization) करने जा रही है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने इस दिशा में काम करने का कदम उठाया है। आधुनिकरण में ट्रक टेलर में पार्किंग सिस्टम अलर्ट (parking system alert), निजी वाहन जैसे एयरबैग (airbag), ओवरस्पीड सिस्टम
 | 
Modern Vehicles: अब वाहनों का ऐसा होगा आधुनिकरण, बचेगी यात्रियों की जान

सरकार लोगों की जिंदगी को सुरक्षित बनाने के लिए कमर्शियल वाहन (commercial vehicle) आधुनिकरण (modernization) करने जा रही है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने इस दिशा में काम करने का कदम उठाया है। आधुनिकरण में ट्रक टेलर में पार्किंग सिस्टम अलर्ट (parking system alert), निजी वाहन जैसे एयरबैग (airbag), ओवरस्पीड सिस्टम (over speed system), सीट बेल्ट रिमाइंडर (seat belt reminder) आदि उपाय लागू करने की योजना है।

Modern Vehicles: अब वाहनों का ऐसा होगा आधुनिकरण, बचेगी यात्रियों की जानवाहनों के आधुनिकरण को लेकर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highway) ने बताया कि वर्तमान में व्यावसायिक वाहनों को बैक करते हुए किसी बच्चे अथवा जानवर के दबकर मौत होने की घटनाएं आम हैं, इसलिए ट्रकों (trucks) में रियर पार्किंग अलर्ट सिस्टम लगाना होगा। इससे वाहन बैक करते हुए चालक अपने केबिन में कैमरे से दृश्य देख सकेगा। इसके अलावा चालक (driver) व सहायक के लिए ट्रक में एयरबैग अनिवार्य किया जा रहा है जिससे टक्कर होने पर उनकी जान बच सके।