रुद्रपुर में एमएनए को हटाने के लिए कांग्रेसियों का हंगामा, मुख्यमंत्री को दिखाये काले झंडे कई गिरफ्तार

रुद्रपुर-आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने हल्द्वानी दौरे के बाद रुद्रपुर पहुंचे तो कांग्रेसियों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अम्बेडकर पार्क में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने नगर निगम के एमएनए जयभारत सिंह को हटाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। और इधर नगर निगम में
 | 
रुद्रपुर में एमएनए को हटाने के लिए कांग्रेसियों का हंगामा, मुख्यमंत्री को दिखाये काले झंडे कई गिरफ्तार

रुद्रपुर-आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने हल्द्वानी दौरे के बाद रुद्रपुर पहुंचे तो कांग्रेसियों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अम्बेडकर पार्क में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ और पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने नगर निगम के एमएनए जयभारत सिंह को हटाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। और इधर नगर निगम में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद की अगुवाई में एमएनए को हटाने की मांग को लेकर पार्षदों ने धरना दिया। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सीएम को काले झंडे दिखाने जा रहे 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जनता इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
रुद्रपुर में एमएनए को हटाने के लिए कांग्रेसियों का हंगामा, मुख्यमंत्री को दिखाये काले झंडे कई गिरफ्तार

सीएम के विरोध के दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री को शहर में आने का कोई अधिकार नहीं है। शहर की बदहाल सडक़ें और बीमारी फैलाता कूड़ा घर एवं आंसू बहाते गरीब मजदूर और किसानों की बदहाली इनको और इनके नेताओं को दिखाई नहीं देती है। इस दौरान गिरफ्तारी देने वालों में नगर महामंत्री राजीव कामरा पार्षद मोहनखेड़ा, सचिन मुंजाल, विजेंद्र कोली, सोनू चौहान, आनंद शर्मा, रोहित अरोड़ा, छैला लाल राठौर, पवन वर्मा, महामंत्री विकास मलिक आदि थे।