MJPRU- 10 फरवरी से भरे जाएंगे सेमेस्टर परीक्षा फार्म, 22 फरवरी तक जमा कर सकते हैं

न्यूज टुडे नेटवर्क। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि में सेमेस्टर पाठ्यक्रम तथा महाविद्यालयों में संचालित सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 10 फरवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे। विवि परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में परीक्षा फार्म भरने की तिथियां जारी की है। उन्होंने बताया कि कैंपस में संचालित पाठ्यक्रम बीटेक, बीफार्मा, एमफार्मा, एलएलएम, एमएससी,
 | 
MJPRU- 10 फरवरी से भरे जाएंगे सेमेस्टर परीक्षा फार्म,  22 फरवरी तक जमा कर सकते हैं

न्‍यूज टुडे नेटवर्क।  महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि में सेमेस्टर पाठ्यक्रम तथा महाविद्यालयों में संचालित सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 10 फरवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे। विवि परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में परीक्षा फार्म भरने की तिथियां जारी की है।

उन्होंने बताया कि कैंपस में संचालित पाठ्यक्रम बीटेक, बीफार्मा, एमफार्मा, एलएलएम, एमएससी, एमसीए, एमबीए, एमएड, एमए, एमफिल आदि के साथ महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी तीन एवं पांच वर्षीय, बीएससी कृषि, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, बीलिब, एमलिब के विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा के फार्म की डेट जारी की है।

मुख्य परीक्षा के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक परीक्षा सुधार एवं छूटी प्रयोगात्मक परीक्षा के वर्ष 2021 के फार्म विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं 10 फरवरी से परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे। परीक्षा फार्म भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है। भरे गए परीक्षा फार्म को संबंधित महाविद्यालय में 23 फरवरी तक जमा किए जा सकते हैं।