MJPRU Exams: इस दिन से होंगी पैरामेडिकल, बीडीएस और बीएएमएस की परीक्षाएं

रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Rohilkhand University) की अंतिम वर्ष परीक्षाएं शुरू हो गई है। इसी के साथ विश्वविद्यालय ने अब पैरामेडिकल, बीडीएस और बीएएमएस की परीक्षाओं की तिथि अभी घोषित कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने इसकी सूचना वेबसाइट (website) पर भी अपलोड कर दी है। पैरामेडिकल कोर्स (paramedical courses) की परीक्षाएं तीन अक्तूबर से शुरू होकर नौ
 | 
MJPRU Exams: इस दिन से होंगी पैरामेडिकल, बीडीएस और बीएएमएस की परीक्षाएं

रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Rohilkhand University) की अंतिम वर्ष परीक्षाएं शुरू हो गई है। इसी के साथ विश्वविद्यालय ने अब पैरामेडिकल, बीडीएस और बीएएमएस की परीक्षाओं की तिथि अभी घोषित कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने इसकी सूचना वेबसाइट (website) पर भी अपलोड कर दी है।

MJPRU Exams: इस दिन से होंगी पैरामेडिकल, बीडीएस और बीएएमएस की परीक्षाएं

पैरामेडिकल कोर्स (paramedical courses) की परीक्षाएं तीन अक्तूबर से शुरू होकर नौ अक्तूबर तक होंगी। इस दौरान दौरान बैचलर ऑफ फिजियाथैरेपी यानी बीपीटी, बैचलर आफ साइंस इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स यानी बीएमएलटी, बैचलर आफ साइंस इन रेडियोलॉजी इमेजिंग टेक्निक्स यानी बीआरआईटी, बैचलर आफ साइंस इन सीटी व एमआरटी टेक्निक्स यानी बीटीसी व एमआरआईटी, बैचलर आफ साइंस इन ऑपरेशन थ्रिएयर टेक्निक्स और बीऑप्ट के विषयों की परीक्षाएं होंगी।

इसके अलावा शेड्यूल (schedule) के तहत बीएएमएस मेन और सप्लीमेंटरी परीक्षा तीन अक्तूबर से शुरू होकर 29 अक्तूबर तक आयोजित होगी। इस दौरान बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं आयोजित होंगी। यह परीक्षा सुबह 11 से दो बजे तक होगी। इसके साथ विश्वविद्यालय ने तीन से 15 अक्तूबर तक बीडीएस प्रथम, द्वितीय, तृतीत और चतुुर्थ प्रॉविजनल वर्ष की परीक्षाएं होंगी।
                    http://www.narayan98.co.in/
MJPRU Exams: इस दिन से होंगी पैरामेडिकल, बीडीएस और बीएएमएस की परीक्षाएं                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8