MJPRU Exam 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी 20 अगस्त से इन दिशानिर्देशों के साथ कराएगा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) व उससे संबंधित महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (Final Year Exams) अगस्त से शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के चलते यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर रोक
 | 
MJPRU Exam 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी 20 अगस्त से इन दिशानिर्देशों के साथ कराएगा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) व उससे संबंधित महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (Final Year Exams) अगस्त से शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है‌। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के चलते यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। अब यूजीसी और शासन (UGC and Governance) के आदेश के बाद यूनिवर्सिटी 20 अगस्त से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है।

MJPRU Exam 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी 20 अगस्त से इन दिशानिर्देशों के साथ कराएगा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

परीक्षाएं तीन पालियों (Shift) में कराई जाएगी। पहली पाली में बीए, दूसरी में बीकॉम और तीसरी पाली में बीएससी की परीक्षाएं होंगी। एक पाली की परीक्षा खत्म होते ही परीक्षा केंद्र (Exam center) को सैनिटाइज (Sanitize) किया जाएगा। परीक्षाओं का शेड्यूल 10 दिनों में जारी करने की तैयारी है। प्रैक्टिकल (Practical) के लिए बाहरी परीक्षकों को बुलाने की बाध्यता नहीं होगी, उसकी जगह इंटरनल परीक्षकों (Internal Examiners) की संख्या बढ़ाई जा सकेगी।

http://www.narayan98.co.in/

MJPRU Exam 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी 20 अगस्त से इन दिशानिर्देशों के साथ कराएगा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

मंगलवार को हुई बैठक में एक समिति (Committee) बनाई गई है। इस समिति से बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है,‌ उसे समिति को भेजकर सुझाव मांगे गए हैं। 23 जुलाई को समिति की बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। समिति से शासन की गाइडलाइंस (Governance Guidelines) वह तय किए गए विकल्पों पर अपने सुझाव देने को कहा गया है। एक हफ्ते में सारी चीजें फाइनल हो जाएंगी।